अक्षय तृतीया का त्योहार आज यानी शुक्रवार, 10 मई को मनाया जा रहा है. वैशाख शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया कहा जाता है. इस दिन सूर्य और चंद्रमा दोनों ही अपनी उच्च राशि में स्थित होते हैं और शुभ परिणाम देते हैं. इन दोनों की सम्मिलित कृपा का फल अक्षय होता है. अक्षय तृतीया पर मूल्यवान वस्तुओं की खरीदारी और दान-पुण्य के कार्य भी शुभ माने गए हैं. विशेषकर सोना खरीदना इस दिन सबसे ज्यादा शुभ होता है. अक्षय तृतीया के अवसर पर आप अपने प्रियजनों और शुभचिंतकों को शुभकामना संदेश भेजकर उनके दिन को स्पेशल बना सकते हैं.
अक्षय तृतीया पर सोने जैसी चमके किस्मत,
मां अन्नपूर्णा का मिले आशीर्वाद,
मां लक्ष्मी आएं आपके घर,
सभी कष्ट मिट जाए, धन-वैभव मिले अपार.
हैप्पी अक्षय तृतीया 2024.
आपके कदम चूमती रहे कामयाबी
खुशियां घूमती रहे घर के आसपास
धन की हो भरमार, मिले अपनों का आपको प्यार
ऐसा हो आपके लिए अक्षय तृतीया का त्योहार
अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामनाएं.
दिनों-दिन बढ़ता जाए आपका कारोबार,
परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार,
होती रहे सदा आप पर धन की बौछार,
ऐसा हो आपका अक्षय तृतीया का त्यौहार
अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामनाएं.
अक्षय तृतीया के दिन मां की कृपा हो,
जीवन में मिलें सारी खुशियां,
कोई दुख या गम न हो,
दरिद्रता दूर हो, तिजोरी में धन ही धन हो.
अक्षय तृतीया 2024 की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं!
सोने का रथ, चांदी की पालकी
बैठकर जिसमें लक्ष्मी मां हैं आई
देने आपके परिवार को खुशियां,
अक्षय तृतीया की बधाई और शुभकामनाएं!
Happy Akshaya Tritiya 2024
हर काम पूरा हो, कोई सपना अधूरा न हो,
धन-वैभव और प्यार से भरा हो आपका जीवन,
घर में हो माता लक्ष्मी का आगमन,
अक्षय तृतीया 2024 की शुभकामनाएं!