scorecardresearch
 

Happy April Fools Day Wishes 2022: जब तुम आईने के पास जाते हो.... इन मैसेजों के माध्यम से अप्रैल फूल पर लें दोस्तों से मजे

April Fools Day: आज के दिन लोग एक-दूसरे के साथ प्रैंक करते हैं और उन्हें बेवकूफ बनाने की कोशिश करते हैं. ऐसे में इस मौके पर आप इन संदेशों और मैसेजों की मदद से अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और जान-पहचान के लोगों को अप्रैल फूल्स डे विश कर सकते हैं.

Advertisement
X
Happy April Fools Day Wishes 2022
Happy April Fools Day Wishes 2022

Happy April Fools Day Wishes 2022: आज के दिन यानी 1 अप्रैल को पूरी दुनिया में अप्रैल फूड डे (April Fools’ Day) मनाया जाता है. इसे हिन्दी में मूर्ख दिवस भी कहते हैं. आज के दिन लोग एक-दूसरे के साथ प्रैंक करते हैं और उन्हें बेवकूफ बनाने की कोशिश करते हैं. अब समय की कमी और जिम्मेदारियों के बीच प्रेंक्स करने का मौका मिले न मिले लेकिन मजेदार जोक्स और अप्रैल फूड विश भेजने का तो मिल ही जाएगा. तो आइए इन मस्ती भरे मैसेजों और संदेशों के माध्यम से अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और जान-पहचान के लोगों को अप्रैल फूल्स डे विश करते हैं. 

Advertisement

>जब तुम आईने के पास जाते हो
तो आईना कहता है ब्यूटीफुल-ब्यूटीफुल
जब तुम आईने से दूर जाते हो 
तो आईना कहता है 
April Fool April Fool

>मैं तुम्हें बर्थडे विश करना भूल सकता हूं
मैं तुम्हें न्यू ईयर भी विश करना भूल सकता हूं
लेकिन है शुक्र है भगवान का जिन्होंने खुद सपने में आ कर मुझे बाताया
कि आज आपके दोस्तों जैसे फूल लोगों का खास दिन है
इसलिए
Happy April’s Fool Day

>आप सुदंर-सुंदर बागों के सबसे खूबसूरत गुल हैं
हम तो बस आपके कमल जैसे कदमों की धूल हैं
ज्यादा इठलाओ मत क्योंकि आज अप्रैल फूल है…
Happy April’s Fool Day


>किन्ना सोना तेनु रब ने बनाया
किन्ना सोना तेनु रब ने बनाया
.
.
.
मैंने तेनु  'April Fool'बनाया

>चांद तारों को देख कर कुछ याद आया,
खिलते गुलाब को देखकर कुछ याद आया,
दोस्त यूं दिमाग पर जोर ना लगाओ
अप्रैल फूल की याद में सबसे पहले आपका नाम याद आया.

Advertisement

>आप जैसा कोई मेरी ज़िन्दगी में आये तो बात बन जाए
आप जैसा क्यूट मेरी ज़िन्दगी में आये तो बात बन जाए
आप जैसा बेवक़ूफ़ मेरी झूठी बातों पर यकीन करे तो “अप्रैल फूल” बन जाए.

ये भी पढ़ें - 

 

Advertisement
Advertisement