Bhaidooj wishes in Hindi: भाई दूज मनाने के पीछे कई पौराणिक कथाएं हैं. कहा जाता है कि देवी यमुना और यमराज दोनों भाई बहनों के बीच बड़ा प्यार था. लेकिन बीच में कुछ समय ऐसा था कि दोनों का मिलना नहीं हो पाया और ऐसे ही कई साल का समय बीत गया फिर दिवाली के बाद अचानक यमराज अपनी बहन से मिलने पहुंचे. खुशी से झूम उठी बहन यामी ने तरह-तरह के स्वादिष्ट पकवान बनाकर भाई को अपने हाथों से खिलाए और माथे पर तिलक भी लगाया. इस दिन यामी ने अपने भाई से इच्छा की कि वे उनसे मिलने आते रहें साथ ही किसी भी बहन के भाई को यमराज का डर ना रहे. यमराज ने तुरंत अपनी बहन को वरदान दे दिया और तब से ही भाई दूज का त्योहार मनाया जाता है. इस खास मौके पर स्पेशल मैसेज भेजकर भाई-बहन के प्रेम के त्योहार भाई दूज की बधाई दे सकते हैं.
> भैया दूज का त्योहार है, भाई को तिलक लगाने के लिए बहना तैयार है.
जल्दी से लगवा लो तिलक मेरे भैया, आपसे गिफ्ट लेने के लिए ये बहना तैयार है.
> ईश्वर बहुत प्यारा हैं मेरा भाई
मेरी मां का दुलारा हैं भाई
न देना उसे कोई कष्ट
जहां भी हो खुशी से बीते उसका जीवन
हैप्पी भाई दूज 2022!
> चंदन का टीका रेशम का धागा, सावन की सुगंध बारिश की फुहार,
भाई की उम्मीद बहना का प्यार, मुबारक हो आपको भाई दूज का त्योहार.
> सूरज की किरणें, खुशियों की बहार,
चांद की चांदनी, अपनों का प्यार,
बधाई हो आपको
भैया दूज का त्यौहार!
> भाई दूज का त्योहार यकीनन है खास,
यूं ही बनी रहे हमेशा हमारे इस रिश्ते की मिठास.
> बहन चाहे भाई का प्यार,
नहीं चाहे कीमती उपहार,
रिश्ता अटूट रहे सदियों तक
मिले मेरे भाई को खुशियां अपार
भाई दूज की शुभकामनाएं!
> प्रेम और विश्वास का बंधन दर्शाता यह त्योहार है
खुश रहे भाई सदा यह भाई के दिल की मुराद है।
भाई दूज की शुभकामनाएं!
> मांगी थी दुआ मैंने रब से, देना एक प्यारी बहन जो अलग हो सबसे,
उस खुदा ने दी एक प्यारी सी बहना और कहा संभालो ये अनमोल है सबसे.