scorecardresearch
 

Buddha Purnima 2023 Wishes: 'मन में बसे सुख-शांति, उन्नति के साथ मिले विश्रांति', इन मैसेज से दें बुद्ध पूर्णिमा की बधाई

Happy Buddha Purnima 2023: आज वैशाख माह की पूर्णिमा तिथि है और इस तिथि को गौतम बुद्ध की जयंती के रूप में मनाई जाती है. बुद्ध पूर्णिमा वैशाख मास की पूर्णिमा तिथि पर पड़ती है. इस वर्ष यह 5 मई को मनाई जा रही है. इस खास मौके पर आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को WhatsApp और Facebook के जरिए Quotes और Messages भेजकर शुभकामनाएं दे सकते हैं.

Advertisement
X
buddha purnima 2023 (File Photo)
buddha purnima 2023 (File Photo)

Happy Buddha Purnima 2023 Wishes: बुद्ध पूर्णिमा बौद्ध धर्म का मुख्य त्योहार है. बौद्ध धर्म के अनुसार, वैशाख मास की पूर्णिमा को गौतम बुद्ध के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है. आज, 5 मई को बुद्ध पूर्णिमा है. इस खास मौके पर आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को WhatsApp, Facebook और अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से Quotes और Messages  भेजकर बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

Advertisement

> मन में बसे सुख और शांति,
उन्नति के साथ मिले विश्रांति
जीवन में भरा रहे ढ़ेर सारा प्यार,
बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं हजार!

>ज्ञान में है असीम शांति
सदा रहे प्रभु का ध्यान
यही कहती है बुद्ध की पाती
बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं.

> सुख, शांति और समाधान
श्रद्धा और अहिंसा के दूत को
आज तहे दिल से प्रणाम!
बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं 2023.

> आया है प्यार का त्यौहार,
जिसने दी हमें शांति और प्यार,
ऐसे भगवान का आज है त्यौहार!
बुद्ध पूर्णिमा की हार्दिक बधाई!

> प्रभु का हाथ आपके सिर पर हो,
सुख-समृद्धि आपके दर पर हो।
जो आप चाहें वो जरूर पाएं,
बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं.

> बुद्ध के ध्यान में मगन हैं,
सबके दिल में शांति का वास है,
तभी तो ये बुद्ध पूर्णिमा,
सबके लिए इतनी खास है!
Happy Buddha Purnima 2023

Advertisement
Advertisement