scorecardresearch
 

Buddha Purnima 2024 Wishes: बुद्ध पूर्णिमा को बनाएं खास, अपनों को भेजें ये शुभकामना संदेश

हर साल बुद्ध पूर्णिमा वैशाख माह की पूनम को मनाई जाती है. इस साल 23 मई को गौतम बुद्ध की जयंती मनाई जाएगी. इस खास मौके पर हम आपके लिए लेकर आए हैं बुद्ध पूर्णिमा के बधाई संदेश, जिन्हें भेजकर आप अपने करीबियों को बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

Advertisement
X
Buddha Purnima 2024 Wishes (Image: Pinterest)
Buddha Purnima 2024 Wishes (Image: Pinterest)

Buddha Purnima 2024: बुद्ध पूर्णिमा वैशाख माह की पूर्णिमा को मनाई जाती है. इस दिन भगवान गौतम बुद्ध का जन्म हुआ था और इस दिन को बुद्ध जयंती के नाम से भी जाना जाता है. गौतम बुद्ध बौद्ध धर्म के साथ-साथ हिंदू धर्म के भी गुरू थे. बुद्ध पूर्णिमा के दिन लोग अपने घरों पर दीपक जलाते हैं और ग्रंथों का पाठ कर गौतम बुद्ध के बताए हुए रास्ते पर चलने की कसम खाते हैं. इस खास दिन पर हम आपके प्रियजनों के लिए ये शुभकामना संदेश लेकर आए हैं. 

Advertisement

सच का साथ देते रहो
अच्छा सोचो अच्छा कहो
प्रेम धारा बनकर बहो
आपके लिए बुद्ध पूर्णिमा शुभ हो
बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं

 

बुद्धं शरणं गच्छामि। धम्मं शरणं गच्छामि।
संघं शरणं गच्छामि। बुद्धं शरणं गच्छामि।
बुद्ध पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं

 

ज्ञान में है असीम शांति
सदा रहे प्रभु का ध्यान
यही कहती है बुद्ध की पाती
Happy Buddha Purnima 2024
 

न ही सुख स्थायी और न ही दुख
बुरा समय आने पर उसका डटकर सामना करना चाहिए 
और हमेशा रोशनी की तलाश करनी चाहिए
हैप्पी बुद्ध पूर्णिमा

 

न हो द्वेष,
न हो क्लेश
न हो जीवन में कोई भी शक
भगवन बुद्ध दे आपको सुख, समृद्धि और शांति
आरंभ से अंत तक
Happy Buddha Purnima 
 

ज्ञान में है असीम शांति
सदा रहे प्रभु का ध्यान
यही कहती है बुद्ध की पाती
बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं

Advertisement

 

जिस व्यक्ति को दूसरों से इर्ष्या करने में आनंद आता हो,
उसे कभी शांति नहीं मिल सकती
Happy Buddha Purnima 
 

एक जलते हुए दीपक से हजारों दीपक रोशन किए जा सकते हैं,
फिर भी उस दीपक की रोशनी कम नहीं होती है,
उसी तरह खुशियां बांटने से बढ़ती हैं,
कम नहीं होती हैं.
बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं

 

सार्वभौमिक भाईचारे और करुणा के संदेश को दूर-दूर तक फैलाएं
आपको बुद्ध जयंती की शुभकामनाएं

 

जैसे एक मोमबत्ती बिना आग के नहीं जल सकती,
वैसे ही इंसान भी बिना आध्यात्मिक ज्ञान के नहीं रह सकता,
Happy Buddha Purnima 2024

Live TV

Advertisement
Advertisement