Buddha Purnima 2024: हिंदू धर्म में वैशाख पूर्णिमा तिथि का विशेष महत्व है. इस दिन बुद्ध पूर्णिमा पर्व मनाया जाता है. वैदिक पंचांग के अनुसार, हर साल वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को बुद्ध पूर्णिमा पर्व मनाया जाता है. इसी दिन बौद्ध धर्म के संस्थापक गौतम बुद्ध का जन्म हुआ था. इस साल 23 मई 2024 (गुरुवार) को बुद्ध पूर्णिमा पर्व मनाया जाएगा. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन भगवान विष्णु और गौतम बुद्ध की पूजा करने से विशेष लाभ मिलता है. इस खास मौके पर आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और परिजनों को WhatsApp, Facebook और अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से Quotes और Messages भेजकर शुभकामनाएं दे सकते हैं.
> सच का साथ देते रहो
अच्छा सोचो अच्छा कहो
प्रेम धारा बनकर बहो
आपके लिए बुद्ध पूर्णिमा शुभ हो!
> मन में बसे सुख और शांति,
उन्नति के साथ मिले विश्रांति
जीवन में भरा रहे ढ़ेर सारा प्यार,
बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं हजार!
> ज्ञान में है असीम शांति
सदा रहे प्रभु का ध्यान
यही कहती है बुद्ध की पाती
बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं!
> न हो द्वेष,
न हो क्लेश
न हो जीवन में कोई भी शक
भगवन बुद्ध दे आपको सुख, समृद्धि और शांति
आरंभ से अंत तक
बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं!
> सुख, शांति और समाधान
श्रद्धा और अहिंसा के दूत को
आज तहे दिल से प्रणाम!
बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं 2024
> बुद्ध के ध्यान में मगन हैं,
सबके दिल में शांति का वास है,
तभी तो ये बुद्ध पूर्णिमा,
सबके लिए इतनी खास है!
Happy Buddha Purnima 2024
> प्रभु का हाथ आपके सिर पर हो,
सुख-समृद्धि आपके दर पर हो।
जो आप चाहें वो जरूर पाएं,
बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं!