scorecardresearch
 

Choti Diwali Wishes 2024: 'छोटी दिवाली का ये प्यारा त्योहार...' इन संदेशों के साथ अपनों को दें नरक चतुर्दशी की शुभकामनाएं

दिवाली से एक दिन पहले छोटी दिवाली या नरक चतुर्दशी मनाई जाती है. इस साल 30 अक्टूबर को छोटी दिवाली मनाई जाएगी. इस खास मौके पर आप अपने प्रियजनों को इन संदेशों के जरिए छोटी दीवाली की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

Advertisement
X
Happy Choti Diwali 2024 Wishes
Happy Choti Diwali 2024 Wishes

Happy Choti Diwali Wishes in Hindi: भारत में दिवाली का त्योहार हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाता है. दिवाली से ठीक एक दिन पहले कार्तिक कृष्ण चतुर्दशी तिथि को नरक चतुर्दशी मनाई जाती है, इसे छोटी दिवाली भी कहते हैं. छोटी दिवाली के इस पावन अवसर पर आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को इन संदेशों के जरिए छोटी दीपावली की बधाई दे सकते हैं.

Advertisement

 

प्रसन्न होकर धन देंगी
सब इच्छाएं पूरी कर देंगी
नरक चतुर्दशी की शुभकामनाएं
Happy Choti Diwali 2024

 

दीयों के संग मौजूद हों खुशियों के रंग
सब ओर हो खुशियां जीवन में हो उमंग
छोटी दीपावली की शुभकामनाएं

 

अच्छे की बुरे पर विजय हो
हर जगह बस आप ही की जय हो
छोटी दिवाली धूम धाम से मनाये
छोटी दिवाली की शुभकामनाएं

 

छोटी दिवाली का ये प्यारा त्योहार,
जीवन में लाए आपके खुशियां अपार
लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार,
शुभकामना हमारी करें स्वीकार
Happy Choti Diwali

 

पूजा से भरी थाली है,चारों ओर खुशहाली है
आओ मिलके मनाएं ये पर्व,आज छोटी दिवाली है.
छोटी दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं

 

चौदह दिए चौदस के छोटी दिवाली पर जगमगाना
पटाखें और फुलझड़ियां नरक चतुर्दशी पर जलाना
Happy Choti Diwali

 

नरकासुर का कर उद्धार, श्री कृष्ण कहलाए पालनहार
नरक चतुर्दशी का यह त्योहार, बचाता है नरक से हर बार
छोटी दीपावली की शुभकामनाएं

Live TV

Advertisement
Advertisement