scorecardresearch
 

Dhanteras Wishes: धनतेरस के दिन अपने करीबियों को भेजें ये शुभ संदेश, Messages, Quotes

दिवाली से 1 दिन पहले मनाए जाने वाले धनतेरस त्योहार की हिंदू धर्म में काफी मान्यता है. धनतेरस यानि धन और समृद्धि. इस दिन भक्तजन भगवान लक्ष्मी की पूजा कर घर में सुख शांति और समृद्धि की प्राथना करते हैं. इस दिन बर्तन, सोना, चांदी या किसी भी समपत्ति को खरीदना शुभ माना जाता है. इस शुभ दिन पर अपने करीबियों के लिए दुआ जरूर मांगे साथ ही उन्हें बधाई भी दें.

Advertisement
X
Dhanteras Wishes in Hindi
Dhanteras Wishes in Hindi

Dhanteras 2022: समुद्र-मंथन के समय भगवान धन्वन्तरि अमृत कलश लेकर प्रकट हुए थे, इसलिए इस दिन को धनतेरस के त्योहार के रूप में मनाया जाता है. हर साल कार्तिक माह की कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि के दिन पूजा की जाती है. इस दिन धन्वन्तरि देव के साथ मां लक्ष्मी और कुबेर देव की पूजा भी की जाती है. इस दिन बाजार में लोगों की खूब भीड़ लगी रहती है क्योंकि धनतेरस पर बर्तनों को खरीदना शुभ माना जाता है. वहीं इस दिन झाड़ू भी खरीदी जाती है क्योकिं उसमें मां लक्ष्मी का वास होता है. माना जाता है कि इससे घर में सुख शांति आती है और नकारात्मक शक्तियों का नाश होता है. इस धनतेरस पर अपने करीबियों को शुभ संदेश जरूर भेजें.

Advertisement

> दिनों दिन बढ़ता जाए आपका कारोबार,
परिवार में बना रहे स्नेह व प्यार
आप पर होती रहे सदा धन की बौछार
ऐसा हो आपका धनतेरस का त्योहार
धनतेरस की आपको शुभकामनाएं

> दीप जले तो रोशन आपका जहान हो,
पूरा आपका हर एक अरमान हो,
मां लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे आप पर,
इस धनतेरस पर आप बहुत धनवान हों.
धनतेरस की शुभकामनाएं

> धन की ज्योत का प्रकाश,
पुलकित धरती, जगमग आकाश,
आज ये प्रार्थना है, आप के लिए खास,
धनतेरस के शुभ दिन, पूरी हो हर आस।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!

> धनतेरस का ये त्योहार
जीवन में लाएं खुशियां अपार,
माता लक्ष्मी विराजें आपके द्वार
सभी कामना करें आपकी स्वीकार,
Happy Dhanteras 2022

> आपके घर पर धन की बरसात हो,
घर में मां लक्ष्मी का वास हो,
उन्नति का सिर पर ताज हो,
और घर में शांति का वास हो.

Advertisement

> सोने का रथ, चांदनी की पालकी,
बैठकर जिसमें है मां लक्ष्मी आईं,
देने आपको और आपके पूरे परिवार को
धनतेरस की बधाई!


> आपके घर में धन की बरसात हो
शान्ति का वास हो
संकटों का नाश हो
लक्ष्मी का वास हो
हैप्पी धनतेरस 2022 

> धनतेरस का ये शुभ दिन आया,
सबके लिए नई खुशियां लाया,
लक्ष्मी, गणेश विराजे आपके घर में,
और आपके परिवार पर सदा रहे
खुशियों की छाया!
धनतेरस की हार्दिक बधाई आपको!

 

Advertisement
Advertisement