Diwali 2021 Messages, Wishes, Quotes, Whatsapp Status: दिवाली (Diwali) का त्योहार देश के सबसे बड़े त्योहारों में से एक है. इस साल दिवाली (Deepawali) चार नवंबर को मनाई जा रही है. हिंदू कैलेंडर के अनुसार, यह त्योहार कार्तिक माह की अमावस्या पर मनाई जाती है. रामायण के अनुसार, दिवाली (Diwali) बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है, क्योंकि भगवान राम ने रावण को हराने और 14 साल वनवास में रहने के बाद पत्नी सीता और भाई लक्ष्मण के साथ अयोध्या में वापसी की थी. दिवाली (Diwali) के मौके पर जहां लोग जमकर मिठाइयां खाते हैं तो पटाखे भी फोड़ते हैं.
इसके अलावा, विभिन्न लाइट्स व दीयाओं से घर को सजाते भी हैं. दिवाली (Diwali) के मौके पर अगर आप अपने करीबियों, दोस्तों (Friends), परिजनों (Family) आदि को शुभकामनाएं संदेश भेजना चाहते हैं तो इन मैसेजेस (Messages), कोट्स (Quotes), वॉट्सऐप स्टेटेस (Whatsapp Status) का इस्तेमाल कर सकते हैं.
Diwali Messages, Quotes, Whatsapp Status, SMS Live और Latest Updates
- मुस्कुराते हंसते दीप तुम जलाना,
जीवन में नई खुशियों को लाना,
दुःख9दर्द अपने भूल कर, सबको गले लगाना.
Happy Diwali 2021
दिवाली का शुभ त्योहार,
लाए आपके घर में सुख शांति,
और खुशियों से झोली भर जाए,
Happy Diwali 2021
दिवाली के इस मंगल अवसर पर,
आप सभी की मनोकामनाएं पूरी हों,
खुशियां आपके कदम चूमे,
इसी कामना के साथ आप सभी को दिवाली की बधाई.
Diwali Messages, Quotes, Wishes, Whatsapp Status
हर घर में दिवाली हो, हर घर में दिया जले
जब तक ये रहे दुनिया जब तक संसार चले
दुःख, दर्द, उदासी से हर दिल महरूम रहे
पग-पग उजियालों में जीवन की ज्योति जले
दिवाली की शुभकामनाएं दोस्तों
Deepawali SMS, Messages
लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार,
सोने-चांदी से भर जाए आपका घर बार,
जीवन में आएं खुशियां अपार,
हमारी बधाई करें स्वीकार
Happy Diwali 2021
हर दम खुशियां हों साथ
कभी दामन ना हों खाली
हम सब की तरफ से
आपको Happy Diwali