scorecardresearch
 

Diwali Wishes 2024: अपनों को ये प्यार भरे मैसेज भेजकर दिवाली को बनाएं खास, अलग अंदाज में दें शुभकामनाएं

Diwali Wishes in Hindi: दिवाली पर अपने करीबियों को शुभकामनाएं देते हैं, आप उन्हें वर्चुअल तरीके से भी शुभकामनांए एवं बधाई संदेश दे सकते हैं. यहां देखिए दिवाली के Whatsapp Status, Wishes, Quotes, Messages और SMS.

Advertisement
X
Diwali 2024
Diwali 2024

Happy Diwali Quotes: देशभर में आज दिवाली का त्योहार मनाया जा रहा है. दिवाली हिंदुओं के सबसे बड़े त्योहारों में से एक है और पूरे साल लोग बेसब्री से इसका इंतजार करते हैं. लोग इस दिन कई तरह से अपने करीबियों को शुभकामनाएं देते हैं, आप भी उन्हें वर्चुअल तरीके से शुभकामनांए एवं बधाई संदेश दे सकते हैं. यहां देखिए दिवाली के Whatsapp Status, Wishes, Quotes, Messages और SMS.

Advertisement

> टिमटिमाएंगे दीये, घर में होगा महालक्ष्मी का वास
आज का दिन आपके लिए हो बेहद खास.
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं

 

> स्वास्थ्य हो अच्छा, रोग रहें सारे दूर
घर में बिखरे स्वर्ग सा नूर
दिवाली की शुभकामनाएं!

 

> पल-पल से बनता है एहसास,
एहसास से बनता है विश्वास,
विश्वास से बनते हैं रिश्ते,
और रिश्ते से बनता है कोई खास!!
आपको दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
हैप्पी दिवाली 2024!

 

> पूजा से भरी थाली है
चारों ओर खुशहाली है
आओ मिलकर मनाएं ये त्योहार 
क्योंकि खुशियों वाली दिवाली है
Happy Diwali!


> दीपावली आए तो दीप जलाएं,
धूम धड़ाका, छोड़ा पटाखा,
जली फुलझड़ियां सबको भाए
दीपावली की शुभकामनाएं!
Happy Diwali 2024.

Live TV

Advertisement
Advertisement