scorecardresearch
 

Happy Dussehra 2021: 'फूल खिलें, खुशी आप के कदम चूमे', इन खास मैसेज से दें दशहरा की शुभकामनाएं

Vijayadashami Wishes 2021: इस बार दशहरा का पावन पर्व 15 अक्टबूर को मनाया जा रहा है. ये दिन अपने मन के द्वेष, घृणा को दूर करने का पर्व है. इस खास मौके पर आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को Facebook, Whatsapp के जरिए दशहरा की शुभकामनाएं देने के साथ माता रानी के ये शुभ संदेश भेज सकते हैं.

Advertisement
X
Vijayadashami Wishes 2021
Vijayadashami Wishes 2021

Dussehra Wishes 2021: दशहरे का दिन हिन्दुओं के लिए सबसे पवित्र दिनों में से एक माना जाता है. हर साल ये पर्व आश्विन मास की शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि मनाया जाता है. हिंदू पंचांग के अनुसार ये दिन दिवाली से ठीक 20 दिन पहले आता है. ये त्योहार बुराई पर अच्छाई की विजय को दर्शाता है इसलिए इस पर्व को विजयदशमी भी कहा जाता है.

Advertisement

इस बार दशहरा का पावन पर्व 15 अक्टबूर को मनाया जाएगा. ये दिन अपने मन के द्वेष, घृणा को दूर करने का पर्व है. इस खास मौके पर आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को Facebook, Whatsapp के जरिए दशहरा की शुभकामनाएं देने के साथ माता रानी के ये शुभ संदेश भेज सकते हैं.
                                            आजतक के सभी पाठकों को विजयादशमी की शुभकामनाएं

>दशहरे का त्योहार लाए आपके जीवन में खुशियां अपार
प्रभु श्री राम की कृपा से हो आपके जीवन में हो सुख-समृद्धि का वास
दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं.

>विजयदशमी पर विजय का प्रतीक हैं श्रीराम
बुराई पर अच्छाई का प्रतीक हैं श्री राम
दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं.

>इससे पहले की दशहरे की शाम हो जाए,
मेरा मैसेज औरों की तरह आम हो जाए,
सारे मोबाइल नेटवर्क जाम हो जाएं,
और दशहरा विश करना आम हो जाए
आप सभी को Happy Vijayadashami.

Advertisement

>इस दशहरा करें बस एक शुभ काम
बुराइयों को करें दूर और समाज को दें अच्छाइयों का पैगाम
दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं.

>फूल खिले खुशी आप के कदम चूमे,
कभी ना हो दुखों का सामना,
धन ही धन आए आप के अंगना,
यही है दशहरे के शुभ अवसर पर मनोकामना
आप सभी को दशहरे की हार्दिक शुभकामनाएं.

>मन की बुराइयों पर विजय पाने का संदेश देता है दशहरा
इस दशहरा आप भी अपने भीतर की बुराइयों को दूर करने का ले संकल्प
शुभ दशहरा.

>जैसे प्रभु श्री राम ने की धर्म की स्थापना, अधर्म का नाश 
आप भी करें अपने मन में छिपी बुराइयों का सर्वनाश
एक बार फिर से सब मिलकर स्थापित करें रामराज्य
दशहरे की हार्दिक शुभकामनाएं.

>दहन केवल रावण के पुतले का नहीं
अपने भीतर बसी बुराइयों का भी करना होगा
अपने हृदय में करके राम का स्मरण
धर्म के मार्ग पर चलना होगा
दशहरा की हार्दिक शुभकानाएं.

>इस विजय दशमी अपने भीतर बसी रावण रुपी बुराइयों का करे नाश 
विजय दशमी की हार्दिक शुभकामनाएं.

>इस दशहरा हमारे भीतर की रावण रुपी दुर्भावना का नाश हो
हमारे भीतर अच्छाई रुपी प्रभु श्री राम का वास हो
सभी को मिलें जीवन में खुशियां, बस यही हमारा प्रयास हो
विजय दशमी की हार्दिक शुभकामनाएं.

>हृदय में धारण करें प्रभु श्री राम का नाम
अपने भीतर के रावण का करें सर्वनाश
दशहरा पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं.


 

Advertisement
Advertisement