हिंदू धर्म में दशहरा पर्व को बेहद खास माना जाता है. इसे विजयदशमी और रावण दहन के नाम से भी जाना जाता है. शास्त्रों में इस दिन को बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना गया है. मान्यताओं के अनुसार, इसी दिन प्रभु श्री राम ने लंकापति रावण का वध करके माता सीता को उसके चंगुल से छुड़ाया था. इस दिन देशभर में रावण, कुंभकर्ण और मेघनाथ के पुतलों का दहन किया जाता है. इस मौके पर आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को खास मैसेज के जरिए शुभकामनाएं भेज सकते हैं.
> रंग-रंग राधा हुई
कान्हा हुए गुलाल
राम ने की राणव पर विजय
अच्छाई की हुई जीत और बुराई की पराजय
दशहरा की शुभकामनाएं
> भगवान राम ने जीती थी लंका
आप भी जीत सकते हैं पूरी दुनिया
बुराई का नाता छोड़ अच्छाई की करें आवभगत
दशहरे के इस मौके पर मेरी इस पोस्ट का करें स्वागत
> त्यौहार आया और अपने साथ सुख समृद्धि लाया
मनाएं ये खुशी का पर्व और दूर करें अपनी समस्याएं
आपको और आपके परिवार को दशहरे की हार्दिक शुभकामनाएं!
> दशहरा के इस पावन अवसर पर
भगवान राम से है मेरी यह प्रार्थना
आपके घर आएं अपार खुशियां और समृद्धि
वैभव के साथ मनाया जाए जश्न
आपके मन में कभी ना रहे कोई प्रश्न
हैप्पी दशहरा 2024!
> जब तक इंसान प्रभु राम के पथ पर चलेगा
तक तक हर आतंकी रावण ऐसे ही जलेगा
दशहरा के पावन पर्व की शुभकामनाएं!
> इस दशहरा प्रण लेना होगा,
रावण नहीं राम बनकर रहना होगा,
बुराई के खिलाफ आवाज उठाना होगा,
हैप्पी दशहरा 2024
> अधर्म पर धर्म की जीत,
अन्याय पर न्याय की विजय,
बुरे पर अच्छे की जय-जयकार,
यही है दशहरा का त्योहार
> शांति अमन के इस देश से
अब बुराई को मिटाना होगा,
आतंकी रावण का दहन करने
आज फिर श्री राम को आना होगा.
दशहरे की हार्दिक शुभकामनाएं
> ह्रदय से रावण जैसी बुराई का नाश हो,
और प्रभु श्रीराम का वहां पर वास हो,
जय श्रीराम – दशहरे की हार्दिक शुभकामनाएं.