Happy Gandhi Jayanti 2024 Wishes in Hindi: देश को आजाद करने के लिए कई महान वीरों ने अपने प्राण न्योछावर किए हैं. उन्हीं महान वीरों में से एक जिसने इस देश को सत्य और अहिंसा का पाठ पढ़ाया और जो देश के विभाजन से कभी खुश नहीं था, जिनके लिए देश में बस एक धर्म था और वो मानवता का धर्म था. जी हां, हम बात कर रहे हैं देश के राष्ट्रपिता मोहनदास करमचंद गांधी की. गुजरात में जन्मे गांधी ने देश के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया था.
महात्मा गांधी कहते थे कि "कमजोर कभी क्षमाशील नहीं हो सकता, क्षमाशीलता ताकतवर की निशानी है", यह बात सबको अपनी जिंदगी में एक बार आजमाकर जरूर देखनी चाहिए. लोगों को माफ करना जीवन को सरल और सुगम बनाता है. आज यानी 2 अक्टूबर को गांधी जी का जन्मदिन भारत में गांधी जयंती के रूप में और पूरे विश्व में अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में मनाया जाता है.
कुछ खास मैसेज, विचारों और शुभकामनाओं के साथ बापू के जन्मदिन को खास बना सकते हैं....
> हमेशा सच्चाई का शस्त्र लेकर, अहिंसा का अस्त्र लेकर
जिसने देश अपना बचाया, अंग्रेजों को दूर भगाया था
दुश्मनों से भी किया प्यार, मानव पर किया उपकार
बापू करते हैं आपको नमन, चढ़ाते हैं हम सब प्रेम-सुमन
Happy Gandhi Jayanti 2024!
> जीवन में ये बात सदा याद रखना, सच और मेहनत के हमेशा साथ रहना
बापू तुम्हारे साथ हैं, हर बच्चे के पास हैं, सच्चाई जहां भी है
वहां उनका वास है, गांधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
> मेरी शान है खादी
कर्म ही मेरी पूजा है
मेरा कर्म है सच्चा
हिंदुस्तान मेरी जान है
गांधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं !
> उनकी सोच ने कर दिया कमाल
देश का बदल गया सुर ताल,
सबने बोली सत्य अहिंसा की बोली
हर गली में जली विदेशी वस्तुओं की होली.
> सिर्फ एक सत्य, एक अहिंसा
दो हैं जिनके हथियार
उन हथियारों से ही तो
कर दिया हिंदुस्तान आजाद
ऐसे अमर आत्मा को करो सब मिलके सलाम!
> सत्य का तेल अहिंसा की बाती,
अमर ज्योति जलती रहे,
तेरे पदचिन्हों पर बापू,
दुनिया सारी चलती रहे.
गांधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं.