scorecardresearch
 

Ganesh Chaturthi Wishes: आ गए बप्पा! इन खास मैसेज से दें गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं

Ganesh Chaturthi 2023 Wishes: गणेश चतुर्थी पर घर-घर भगवान गणपति विराजते हैं और पूजा-आराधना की जाती है. ऐसे में करीबियों को बधाई देना तो बनता है. आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को WhatsApp, Facebook पर खास Messages के जरिए गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दे सकते हैं. 

Advertisement
X
Ganesh Chaturthi Wishes
Ganesh Chaturthi Wishes

Ganesh Chaturthi 2023 Wishes, Messages, Quotes, Happy Ganesh Chaturthi:  हर साल भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष पर देशभर में गणेश उत्सव की धूम रहती है. इस साल 19 सितंबर (मंगलवार) से गणेशोत्सव की शुरुआत हो रही है. 10 दिन तक चलने वाला गणेश उत्सव 28 सितंबर तक रहेगा. गणेश चतुर्थी पर घर-घर भगवान गणपति विराजते हैं और पूजा-आराधना की जाती है. ऐसे में करीबियों को बधाई देना तो बनता है. आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को WhatsApp, Facebook पर खास Messages के जरिए गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दे सकते हैं. 

Advertisement

 

आते बड़े धूम-धाम से गणपति जी  
जाते बड़े धूम-धाम से गणपति जी  
आखिर सबसे पहले आकर
हमारे दिलों में बस जाते हैं गणपति जी
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं!

 

> ये गणेश जी का दरबार है,
देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को
अपने हर भक्त से प्यार है!
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं!

 

दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा,
ये गणेश जी का दरबार है,
देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को,
अपने हर भक्त से प्यार है...
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं 2023

 

भक्ति गणपति। शक्ति गणपति
सिद्दी गणपति
लक्ष्मी गणपति महा गणपति
देवो में श्रेष्ठ मेरे गणपति
गणेश चतुर्थी की हार्दिक बधाई !

 

गणेश जी का रूप निराला है
चेहरा भी कितना भोला भाला है
जिसे भी आती हैं कोई मुसीबत
उसे इन्हीं ने तो संभाला है !
Happy Ganesh Chaturthi 2023 !

Advertisement

 

> नए कार्य की शुरुवात अच्छी हो,
हर मनोकामना सच्ची हो,
गणेश जी का मन में वास रहे,
गणेश चतुर्थी आप अपनों के पास रहे !
Ganesh Chaturthi 2023 wishes!

 

Live TV

Advertisement
Advertisement