scorecardresearch
 

Ganesh Chaturthi Wishes 2024: 'रूप बड़ा निराला, गणपति सबसे प्यारा...' इन संदेशों से दें गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं

Ganesh Chaturthi Wishes in Hindi: गणेश चतुर्थी का त्योहार पूरे देशभर में धूमधाम से मनाया जाता है. दस दिनों तक चलने वाले इस उत्सव में लोग अपने घर गणपति जी को विराजमान करते हैं और उनकी सेवा और आराधना करते हैं. इस साल 7 सितंबर को भगवान गणेश का जन्मोत्सव मनाया जाएगा. इस मौके पर आप अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को इन संदेशों के जरिए गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं भेज सकते हैं.

Advertisement
X
Happy Ganesh Chaturthi 2024 Wishes
Happy Ganesh Chaturthi 2024 Wishes

Happy Ganesh Chaturthi 2024 Wishes: पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि पर भगवान गणेश का जन्म हुआ था. इस साल 7 सितंबर 2024 को रिद्धि-सिद्धि के दाता भगवान श्रीगणेश का जन्मोत्सव मनाया जाएगा. इसी दिन से दस दिनों तक चलने वाले गणेश उत्सव की शुरुआत भी होती है. इस मौके पर हम आपके लिए लेकर आए हैं ये खास मैसेज, जिनके जरिए आप अपने करीबियों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दे सकते हैं. 

Advertisement

> वक्रतुण्ड महाकाय सुर्यकोटि समप्रभ, 
निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा. 
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं 


> गणेश जी आपको नूर दे,
खुशियां आपको संपूर्ण दे,
आप जाए गणेश जी के दर्शन को,
और गणेश जी आपको सुख संपति भरपूर दें. 
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं 


> धरती पर बारिश की बूंदे बरसे,
आप के ऊपर अपनों का प्यार बरसे,
गणेशजी से बस यही दुआ है,
आप खुशी के लिए नहीं,
खुशी आप के लिए तरसे.
Happy Ganesh Charturthi 

 

> रूप बड़ा निराला है,
लगता भोला भाला है,
जिसने हर मुसीबत का हल निकाला है,
मुझको वो गणपति सबसे प्यारा है.
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं 

 

> निराला सजा है मेरे बाबा का दरबार, 
भक्तों की लगी है कतार,
हो रही है सबकी मनोकामना पूर्ण,
आप भी पधारें गणेश जी के दरबार
Happy Ganesh Charturthi 2024 

Advertisement


> रिद्धि-सिद्धि के तुम हो दाता                                    
दीन दुखियों के भाग्य विधाता
तुझमें ज्ञान-सागर अपार
प्रभु कर दे मेरी नैया पार
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं 

 

> रूप बड़ा निराला
गणपति मेरा बड़ा प्यार
जब कभी भी कोई आई मुसीबत
मेरे बप्पा ने पल में हल कर डाला
हैप्पी गणेश चतुर्थी

Live TV

Advertisement
Advertisement