scorecardresearch
 

Guru Purnima 2023: अपने गुरुजनों को भेजें ये खास मैसेज, इस अंदाज में दें गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं

Guru Purnima 2023 Quotes, wishes, and messages in Hindi: गुरु पूर्णिमा का त्योहार अपने गुरु के प्रति आस्था और प्रेम भाव व्यक्त करने का महापर्व है. गुरु पूर्णिमा के अवसर पर आप अपने प्रिय गुरुजनों को खास मैसेज भेजकर गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

Advertisement
X
Guru Purnima 2023 Wishes and Image
Guru Purnima 2023 Wishes and Image

Guru Purnima Wishes in Hindi: आषाढ़ माह की पूर्णिमा तिथि को गुरु पूर्णिमा के रूप में मनाया जाता है. गुरु पूर्णिमा का त्योहार अपने गुरु के प्रति आस्था और प्रेम भाव प्रगट करने का महापर्व है. इस साल आज (सोमवार), 3 जुलाई को गुरु पूर्णिमा का महापर्व मनाया जा रहा है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, महर्षि वेद व्यास की जयंती पर ही गुरु पूर्णिमा का पर्व मनाया जाता है. दरअसल, आषाढ़ माह की पूर्णिमा तिथि को ही महर्षि वेद व्यास का जन्म हुआ था. महर्षि वेदव्यास ने वेदों और पुराणों समेत कई ग्रंथों की रचना की थी. गुरु पूर्णिमा के अवसर पर आप अपने प्रिय गुरुजनों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्हें खास मैसेज भेजकर गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

Advertisement

> गुरु बिना ज्ञान नहीं, ज्ञान बिना आत्मा नहीं,
ध्यान, ज्ञान, धैर्य और कर्म सब गुरु की ही देन है,
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!

 

> जिसे देता है हर व्यक्ति सम्मान, जो करता है वीरों का निर्माण,
जो बनाता है इंसान को इंसान, ऐसे गुरु को हम करते हैं प्रणाम

 

> गुरु आपके उपकार का कैसे चुकाऊं मैं मोल
लाख कीमती धन भला गुरु हैं मेरे अनमोल
 

> सही क्या, गलत क्या, ये सबक पढ़ते हैं आप
झूठ क्या और सच क्या, ये समझाते हैं आप
जब सूझता नहीं कुछ, राह सरल बनाते हैं आप
Happy Guru Purnima 2023!

 

> वो नव जीवन देता सबको, नई शक्ति का संचार करे
जो झुक जाए उसके आगे, उसका ही गुरु उद्धार करे.

 

> विद्यालय है मंदिर मेरा, गुरु मेरे भगवान् हैं
हमारे हृदय में नित उनके लिए सम्मान है.

Advertisement

 

> नई राह दिखाकर हमको, सभी संशय मिटाता है
ज्ञान के सागर से भरा, बस वही गुरु कहलाता है.
Guru Purnima 2023 wishes

Advertisement
Advertisement