Holi 2023 wishes in Hindi: होली का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है. उत्साह एवं रंगों का त्योहार होली प्रहलाद और होलिका की कहानी के माध्यम से बुराई पर अच्छाई की जीत की पुष्टि करता है. हम आपके लिए कुछ खास संदेश लेकर आए हैं, जिन्हें आप सोशल मीडिया के जरिए अपने दोस्तों, करीबियों और रिश्तेदारों को भेजकर होली की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
> रंगों की वर्षा, गुलाल की फुहार
सूरज की किरणें, खुशियों की बौछार
चन्दन की खुशबू, अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार.
होली 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं.
> प्यार के रंग से भरो पिचकारी
स्नेह के रंग से रंग दो दुनिया सारी
ये रंग न जाने न कोई जात न बोली
सबको हो मुबारक हैप्पी होली
Happy Holi To All!
> होली के खूबसूरत रंगों की तरह,
आपको और आपके पूरे परिवार को,
हमारी तरफ से बहुत-बहुत रंगों भरी उमंगो भरी शुभकामनाएं
Happy holi 2023
> खुशियों से भरा आपका संसार हो
जिंदगी में हमेशा प्यार और बहार हो
आपके संसार में हर रंगों की भरमार हो
मुबारक आपको होली का त्योहार हो
> गुजिया की तरह हमेशा मीठी रहे आपकी बोली
खुशियों से भरी रहे आपकी झोली
आपको और आपके परिवार को हमारी तरफ से
हैप्पी होली
Happy Holi 2023!
> लाल रंग सूरज से,
नीला रंग आसमान से,
हरा रंग बाग से,
गुलाबी रंग गुलाब से,
आपको तमाम खुशियाँ मिले,
दुआ करते है दिल से…
शुभ होली… Happy Holi
> आज मुबारक, कल मुबारक,
होली का हर पल मुबारक
Happy Holi to all!
> मथुरा की खुशबू,गोकुल का हार
वृन्दावन की सुगंध, बरसाने का प्यार
मुबारक हो आपको होली का त्योहार!