Happy Independence Day 2024 Wishes: 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) भारत का राष्ट्रीय पर्व है. यह वो ऐतिहासिक दिन है, जब (15 अगस्त 1947 ) भारत को अंग्रेजों से आजादी मिली थी. आजादी के जश्न में देशभर में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. इस मौके पर आप अपने दोस्तों और परिजनों को खास मैसेज भेजकर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
> हर एक दिल में हिंदुस्तान है,
राष्ट्र के लिए मान-सम्मान है.
भारत मां के बेटे हैं हम,
इस मिट्टी पर हम सबको अभिमान है.
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
> विश्व में गूंज रही भारत के गौरव की कहानी,
गर्व है हमें हमारी पहचान पर,
कि हम सब हैं हिंदुस्तानी.
स्वतंत्रता दिवस 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं!
> भारत के उन वीरों को सलाम,
जिन्होंने देश के लिए दिया प्राणों का बलिदान.
अमर शहीदों से देश के हर बेटे का है वादा,
लहू बहाकर भी हम करेंगे देश की हिफाजत.
Happy Independence Day 2024
> कांटों में भी फूल खिलाएं
इस धरती को स्वर्ग बनाएं
आओ, सबको गले लगाएं
हम स्वतंत्रता का पर्व मनाएं!
> ये बात हवाओं को बताए रखना
रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना
लहू देकर जिसकी हिफाजत हमने की
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाए रखना.
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
> आओ झुककर सलाम करें उन्हें,
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है
खुशनसीब होता है वो खून,
जो देश के काम आता है.
Happy Independence Day
> कुछ नशा तिरंगे की आन का है
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है
हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है