scorecardresearch
 

Independence Day Wishes: 'हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा...' इन खास संदेशों से दें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं

Happy Independence Day 2024 Wishes: 15 अगस्त 1947 को हमारा देश भारत अंग्रेजों से आजाद हुआ था. यह हम सभी भारतवासियों के लिए बहुत ही खास दिन है. इस दिन झंडा फहराकर और राष्ट्रगीत गाकर कई तरह के स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रमों का आयोजन करके मनाते हैं. इस मौके पर आप अपने दोस्तों, करीबियों को मैसेज भेजकर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

Advertisement
X
Independence Day 2024 Wishes
Independence Day 2024 Wishes

Happy Independence Day 2024 Wishes: स्वतंत्रता दिवस हर देशवासी के लिए गर्व महसूस करने का दिन है. देश की स्वतंत्रता के लिए ना जाने कितने वीरों ने अपनी जान की कुर्बानी दी है. इस मौके पर आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को मैसेज के जरिए देशभक्ति के जज्बे से भरी शुभकामनाएं दें सकते हैं. 

Advertisement

 

> सुंदर है जग में सबसे, नाम भी न्यारा है
जहां जाति-भाषा से बढ़कर, देश-प्रेम की धारा है
निश्छल, पावन, प्रेम पुराना, वो भारत देश हमारा है
Happy Independence Day 2024!

 

> गंगा, यमुना, यहां नर्मदा
मंदिर, मस्जिद के संग गिरजा
शांति प्रेम की देता शिक्षा
मेरा भारत सदा सर्वदा !
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं 

 

> कुछ नशा तिरंगे की आन का है
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है
हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा
नशा ये हिन्दुस्तान का है !
Happy Independence Day 2024

 

> चलो फिर से वो नजारा याद कर लें
शहीदों के दिल में थी जो ज्वाला वो याद कर लें
जिसमें बहकर आजादी पहुंची थी किनारे पर
बलिदानियों के खून की वो धारा याद कर लें !
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

 

> मैंने ढूंढा बहुत वो जहां ना मिला,
मेरे वतन जैसी ना जमीं, ना कोई आसमां मिला !
Happy Independence Day 2024

Advertisement

 

> हर जगह फूल खिलाएं, इस धरती पर स्वर्ग लाएं
आओ हम सब गले लगे, साथ मिलकर स्वतंत्रता का पर्व मनाएं
हैप्पी इंडिपेंडेंस डे 2024!

 

> भारत मां तेरी गाथा
तेरी है सबसे ऊंची शान
शीश झुकाएं सब तेरे आगे
सब दें तुझे सम्मान
भारत मां की जय !
Happy Independence Day 2024

Live TV

Advertisement
Advertisement