Yoga Day Wishes 2022, Messages and Quotes in Hindi: योग करना स्वस्थ्य जीवन की ओर रखा हुआ एक कदम है. योग करने से शरीर कई बीमारियों से दूर रहता है. साथ ही चेहरे पर सौन्दर्य भी झलकता है. भरपूर एनर्जी के लिए नियमित योग करना जरूरी है. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) पर खास मैसेज भेजकर अपने करीबियों को योग दिवस की बधाई देने के साथ ही Yoga करने के लिए प्रेरित कर सकते हैं.
> नहीं होती है उनको कोई बीमारी
जो योग करने की करते हैं समझदारी.
> योग का मतलब है जोड़ना, खुद में ऊर्जा को समाहित करना
शरीर, मन और आत्मा को मजबूत और खूबसूरत बनाना.
Happy Yoga Day 2022!
> योग करें, निरोग रहें
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2022 की शुभकामनाएं.
> सुबह हो या शाम, रोज कीजिए योग
निकट ना आएगा आपके कोई रोग
योग दिवस की बधाई!
> योग मनुष्य के शरीर, आत्मा कऔ उर्जा
ताकत और सौनदर्य प्रदान करता है.
योग दिवस की शुभकामनाएं
> रोग हमारी कमियों पर प्रकाश डालता है,
उन्हें दूर करने का नया रास्ता तलाशता है.
Happy Yoga Day 2022
> शरीर को ही बीमारियों से मुक्त ही नहीं करता योग
मानव को मानसिक एवं बौद्धिक स्तर पर करता है सशक्त
मानव को शात और ओजस्वी बनाता है योग.
योग दिवस की शुभकामनाएं.
> योग स्वस्थ रहने की ओर एक कदम है
योग जीवन का दर्शन है.
Happy Yoga Day 2022!