scorecardresearch
 

Kiss Day Wishes: इन प्यार भरे मैसेज से किस डे को बनाएं खास, अपने पार्टनर को भेजें ये संदेश

Valentine Special: वैलेंटाइन डे से ठीक एक दिन पहले किस डे (Kiss Day) मनाया जाता है. इस दिन लोग अपने पार्टनर को kiss करके प्यार का इजहार करते हैं. इस दिन को और भी ज्यादा खास बनाने के लिए आप अपने पार्टनर को ये रोमांटिक मैसेज भेज सकते हैं.

Advertisement
X
Kiss Day 2025
Kiss Day 2025

Kiss Day Wishes 2025: वैलेंटाइन डे से ठीक एक दिन पहले 13 फरवरी को किस डे मनाया जाता है. इस दिन कपल्स एक-दूसरे को किस करके बताते हैं कि वे उनके लिए कितने स्पेशल हैं. अगर आप अपने पार्टनर से स्पेशल और खास अंदाज में प्यार का इजहार करना चाहते हैं तो हम आपके लिए कुछ शायरियां और मैसेज लेकर आए हैं, जो रिश्ते में मिठास घोल देंगे.

Advertisement


> वो प्यारी सी हंसी वो उसका खिलखिलाना
बड़ी मासूमियत से यूं नजरें मिलाना
जो देखूं मैं उसको
तो उसका शरमाना
मेरे दिल में हजारों उमंगें जगाना
हैप्पी किस डे

 

>सांसों में बड़ी बेकरारी है 
आंखों में कई रात जगे 
कहीं कभी लग जाये दिल तो 
कहीं फिर दिल ना लगे 
Happy Kiss Day.


> ना आप करना कुछ, ना करेंगे हम कुछ
खामोश आप भी रहना, चुप हम भी रहेंगे
भरकर एक-दूसरे को अपनी बाहों में
फिर करेंगे एक प्यारी सी किस.
Happy Kiss Day!

 

> हमारी मोहब्बत का अफसाना भी है
इसमें मेरे प्यार का ढेरों खजाना भी है
आज इस खास दिन पर हम चाहते हैं
आपसे सिर्फ एक प्यार भरा किस मांगना
क्योंकि आज तो मांगने का बहाना भी है.
Happy Kiss Day Dear!


> न होती है Kiss की कोई भाषा
और ना ही होती है कोई इसकी ज़ात
आज के दिन कर लो मुझे तुम एक किस
क्योंकि मैं तुम्हें कर रहा हूं बहुत मिस.
किस डे की शुभकामनाएं!

Advertisement

 

> काश मेरे होठ तेरे होठों को छू जाएं
देखूं जहां बस तेरा चेहरा नजर आए
हो जाए हमारा रिश्ता कुछ ऐसा
होठों के साथ हमारा दिल भी जुड़ जाए
हैप्पी किस डे 2025.

Live TV

Advertisement
Advertisement