Happy Krishna Janmashtami 2022: इस साल कृष्ण जन्माष्टमी की तिथि को लेकर लोगों के मन में काफी ज्यादा कंफ्यूजन देखने को मिला. कुछ लोगों ने जन्माष्टमी का त्योहार 18 अगस्त 2022 को मनाया जबकि कुछ लोग आज 19 अगस्त 2022 को जन्माष्टमी का त्योहार मना रहे हैं. यह त्योहार हर साल पूरे देश में पूर्ण हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. इस दिन भक्त व्रती रहकर पूरे नियम और संयम से भगवान की पूजा-अर्चना करते हैं और अपने करीबियों को शुभकामनाएं भेजते हैं. आप भी अपने दोस्तों और परिवारवालों को इन संदेशों से शुभकामनाएं भेज सकते हैं.
>प्रेम से श्री कृष्ण का नाम जपो
दिल की हर इच्छा पूरी होगी
कृष्ण आराधना में लीन हो जाओ
उनकी महिमा जीवन खुशहाल कर देगी
Happy Krishna Janmashtami
>मटकी तोड़े, माखन खाए,
फिर भी सबके मन को भाए!
राधा के वो प्यारे मोहन,
महिमा उनकी दुनिया गाए
Happy Janmashtami
>वो काला बांसुरी वाला
ऐसी रास रचाए
सुध-बुध अपनी खो दें गोपियां
Happy Krishna Janmashtami
>कृष्ण जिनका नाम,
गोकुल जिनका धाम,
ऐसे श्री कृष्ण भगवान को हम सबका प्रणाम,
Happy Krishna Janmashtami
>माखन चोर नंद किशोर
बांधी जिसने प्रीत की डोर
हरे कृष्ण हरे मुरारी
पूजती जिन्हें दुनिया सारी
आओ उनके गुण गाएं
सब मिलकर जन्माष्टमी मनाएं
Happy Krishna Janmashtami