scorecardresearch
 

Janmashtami Wishes: हाथी घोड़ा पाल की, जय कन्हैया लाल की... इन मैसेज से दें कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं

Wishes and Messages: भगवान श्रीकृष्ण का जन्म भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को रोहिणी नक्षत्र में अर्द्धरात्रि को मथुरा में हुआ था. भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाता है. इस अवसर पर आप भगवान कृष्ण के भक्तजनों को खास मैसेज भेजकर जन्माष्मी की बधाई दे सकते हैं.

Advertisement
X
Happy Janmashtmi Wishes in hindi (Image: Getty Images)
Happy Janmashtmi Wishes in hindi (Image: Getty Images)

Happy krishna janmashtami 2023 wishes: हिंदू धर्म में जन्माष्टमी को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. कान्हा जी के जन्मदिन पर चारों तरफ खुशी लहर और तरह-तरह की तैयारियां चल रही होती हैं. इस दिन भक्तजन मटकी फोड़ने का प्रोग्राम भी रखते हैं. ढेर सारे लोग मिलकर इस जश्न में शामिल होते हैं फिर झुंड में एक के ऊपर एक चढ़कर मटकी फोड़ी जाती है. तो क्यों ना इस दिन को कुछ खास बनाने के लिए आप सोशल मीडिया के जरिए अपनों को स्पेशल मैसेज भेजकर जन्माष्मी की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

Advertisement

> श्री कृष्ण के कदम आपके घर आएं
आप खुशियों के दीप जलाएं
परेशानी आपसे आंखे चुराए
कृष्ण जन्मोत्सव की आपको शुभकामनाएं!


> माखन का कटोरा, मिश्री का थाल, मिट्टी की खुशबू,
बारिश की फुहार, राधा की उम्मीदें, कृष्ण का प्यार, 
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्यौहार।
कृष्ण जन्माष्टमी की बहुत सारी शुभकामनाएं

'माखन चोर जिनका नाम...', कृष्ण जन्माष्टमी पर अपनों को भेजें ये प्यार भरे शुभकामना संदेश
 

> हाथी घोड़ा पालकी
जय कन्हैया लाल की 
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं.

 

> वह नंदलाला गोपाला है
बंसी की धुन पर सब दुख हरने वाला
वो मुरली मनोहर आने वाला है 
कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं 


> माखन चुराकर जिसने खाया,
बंसी बजाकर जिसने नचाया,
ख़ुशी मनाओ उनके जन्मदिन की,
जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया 
Happy Janmashtami 2023 

Krishna

> कृष्ण जिनका नाम
गोकुल जिनका धाम,
ऐसे श्री कृष्ण भगवान को
हम सब का प्रणाम,
Happy Janmashtami 

Advertisement

 

> मक्खन का कटोरा,
फूलों की बहार,
मिश्री की मिठास,
मैया का प्यार और दुलार,
मुबारक हो सबको जन्माष्टमी का त्यौहार 

 

> चेहरे पर नटखट मुस्कान
गोपियों की वो है जान
यशोदा का है वो मान
वो है प्यारा कन्हैया
पूरे करता है अपने भक्तों का अरमान !
Happy Janmashtami 2023 

> हे कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी 
हे नाथ नारायण वासुदेवाय
एक मात्र स्वामी तुम सखा हमारे
हे नाथ नारायण वासुदेवा
शुभ और मंगलमय जन्माष्टमी

Laddu Gopal (Image: Getty Images)

गोकुल में उनका निवास
करते हैं गोपियों के संग रास 
देवकी और यशोदा हैं जिनकी मैया
ऐसे हैं हमारे कृष्ण कन्हैया
जन्माष्टमी मंगलदायक हो

राधा की भक्ति
मधुर मुरली की मिठास
माखन का स्वाद और ब्रज की गोपियों का रास।
आइए मिलके बनाते हैं श्री कृष्ण जन्माष्टमी को खास 
हैप्पी कृष्ण जन्माष्टमी

माखन चोर नंद किशोर
बांधी जिसने प्रीत की डोर
हरे कृष्ण हरे मुरारी
पूजती जिन्हे दुनिया सारी
आओ उनके गुण गाएं
सब मिल के जन्माष्टमी मनाएं
हैप्पी जन्माष्टमी 

Live TV

Advertisement
Advertisement