उत्तर भारत में पड़ रही कड़ाके की सर्दी के बीच आज देश में लोहड़ी का त्योहार मनाया जा रहा है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत कई दिग्गजों ने इस मौके पर देशवासियों को बधाई दी.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर देशवासियों को बधाई दी, उन्होंने लिखा, ‘लोहड़ी, मकर संक्रान्ति, पोंगल, भोगाली बिहू, उत्तवरायण और पौष पर्व के अवसर पर सभी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं. मेरी कामना है कि इन त्योटहारों के माध्यतम से हमारे समाज में प्रेम, स्नेह और सौहार्द का बंधन मजबूत हो तथा देश में समृद्धि और खुशहाली बढ़े.’
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने बधाई संदेश में लिखा, ‘लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं. यह पावन पर्व सभी देशवासियों के जीवन में सुख-समृद्धि लाए.
‘लोहड़ी’ की हार्दिक शुभकामनाएँ।
— Amit Shah (@AmitShah) January 13, 2021
यह पावन पर्व सभी देशवासियों के जीवन में सुख-समृद्धि लाये।
ਸਮੂਹ ਦੇਸ਼ਵਾਸੀਆਂ ਨੂੰ 'ਲੋਹੜੀ' ਦੀਆਂ ਲੱਖ-ਲੱਖ ਵਧਾਈਆਂ ਤੇ ਹਾਰਦਿਕ ਸ਼ੁੱਭਕਾਮਨਾਵਾਂ।
ਇਹ ਪਵਿੱਤਰ ਦਿਹਾੜਾ ਸਮੂਹ ਦੇਸ਼ਵਾਸੀਆਂ ਦੀ ਜ਼ਿੰਦਗੀ ਵਿੱਚ ਸੁਖ, ਸ਼ਾਂਤੀ ਤੇ ਖੁਸ਼ਹਾਲੀ ਲੈ ਕੇ ਆਵੇ, ਭਗਵਾਨ ਅੱਗੇ ਇਹੀ ਅਰਦਾਸ ਕਰਦਾ ਹਾਂ। pic.twitter.com/4lNBZqmR4X
बीते दिन जम्मू में CRPF के जवानों ने लोहड़ी का जश्न मनाया, इस दौरान जवानों ने जमकर डांस भी किया.
गौरतलब है कि पंजाब समेत उत्तर भारत के अन्य राज्यों में इस त्योहार को बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. सिखों में त्योहार का काफी महत्व है, इस त्योहार की शुरुआत को फसलों की बुआई-कटाई से जोड़ा गया है. इस दिन आग जलाकर उसकी पूजा की जाती है, साथ ही मूंगफली-तिल-रेवड़ी-गजक का आनंद लिया जाता है.