Lohri Festival Wishes 2025: आज लोहड़ी का त्योहार है. लोहड़ी पर्व उत्तर भारत, खासतौर पर पंजाब और हरियाणा के क्षेत्र में धूम-धाम से मनाया जाता है. यह पर्व मकर संक्रांति के एक दिन पहले और पौष माह की आखिरी रात को मनाया जाता है.
इसके अगले दिन माघ माह की शुरुआत को माघी के नाम से मनाया जाता है. कहा जाता है कि यह त्योहार शीत ऋतु की समाप्ति और वसंत के आगमन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है. लोहड़ी शब्द तिल तथा रोड़ी शब्दों के मेल से बना है और इसे तिलोड़ी, लोही या लोई भी कहा जाता है क्योंकि इस दिन तिल की रेवड़ी और गुड़ की रोड़ी को आपस में बांटने और खाने की परंपरा है. तो ऐसे में आप मैसेज के जरिए से एक-दूसरे को लोहड़ी के त्यौहार की बधाई SMS, Messages, Whatsapp के जरिए दे सकते हैं.
- लोहड़ी की आग में
दहन हो सारे गम
खुशियां आएं आप के जीवन में हरदम
Happy Lohri 2025
- इसलिए हर गम सहते हैं
कोई हम से पहले न कह दे आपको
इसलिए एक दिन पहले ही आपको
हैप्पी लोहड़ी कहते हैं.
Happy Lohri 2025
- लोहड़ी की आग दुखों का कर दे विनाश
और उसकी रोशनी भरे जीवन में खुशियों का प्रकाश
लोहड़ी की शुभकामनाएं.
- लोहड़ी का प्रकाश,
आपकी जिंदगी को प्रकाशमय कर दे,
जैसे-जैसे लोहड़ी की आग तेज हो,
वैसे-वैसे ही हमारे दुखों का अंत हो
हैप्पी लोहड़ी 2025
- पंजाब दा भंगड़ा ते मक्खन मलाई,
पंजाबी तड़का ते दाल फ्राइ,
त्वानू लोहड़ी दी लख लख वधाई!
हैप्पी-लोहड़ी.
- दिल की खुशी और अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको लोहड़ी का त्योहार
लोहड़ी की शुभकामनाएं.