scorecardresearch
 

Mahashivratri 2025 Wishes: भोले की महिमा अपरंपार, करते हैं भक्तों का उद्धार.. शिवरात्रि महापर्व पर अपनों को भेजें ये Wishes

Happy Mahashivratri 2025 Wishes: 26 फरवरी 2025, बुधवार को महाशिवरात्रि का पावन पर्व मनाया जा रहा है. यहां हम आपके लिए भोलेनाथ के भक्तिमय विशेज, कोट्स और मंत्र लेकर आए हैं, जिसे अपनों को भेज आप महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

Advertisement
X
mahashivratri 2025
mahashivratri 2025

महाशिवरात्रि भगवान शिव की अराधना का सबसे बड़ा पर्व है. हिंदू पंचांग के अनुसार, फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि के नाम से जाना जाता है. आज यानी 26 फरवरी 2025, बुधवार को महाशिवरात्रि का पावन पर्व मनाया जा रहा है.  यहां हम आपके लिए भोलेनाथ के भक्तिमय विशेज, कोट्स और मंत्र लेकर आए हैं, जिसे अपनों को भेज आप महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

Advertisement

>भोले बाबा का आशीर्वाद आपको मिले
उनकी दुआ का प्रसाद आपको मिले
आप करें जिंदगी में इतनी तरक्की 
हर किसी का प्यार आपको मिले महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं.

> हर हर महादेव बोले जो हर जन,
उसे मिले सुख-समृद्धि और धन.
Shivratri wishes 2025!

> हाथ में है डमरू जिनके 
और साथ में है काला नाग 
है जिसकी लीला अपरम्पार
वो हैं मेरे भोले नाथ.
शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!

>ॐ में ही आस्था, ॐ में ही विश्वास
ॐ में ही शक्ति, ॐ में ही सारा संसार
ॐ से ही होती है अच्छे दिन की शुरुआत
जय शिव शंकर!
हैप्पी महाशिवरात्रि !

ना पूछो मुझसे मेरी पहचान 
मैं तो भस्मधारी हूं 
भस्म से होता जिनका श्रृंगार 
मैं उस शिव शंकर का पुजारी हूं! 
हैप्पी शिवरात्रि !

आज जमा लो भांग का रंग
आपके जीवन बीते खुशियों के संग
भोलेनाथ की कृपा बसरे आप पर
आपकी जिंदगी में भर जाए नई उमंग!
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं !

Advertisement

अकाल मृत्यु वो मरे जो काम करे चाण्डाल का
काल भी उसका क्या बिगाड़े 
जो भक्त हो महाकाल का! 
हैप्पी शिवरात्रि !

अद्भुत भोले तेरी माया 
अमरनाथ में डेरा जमाया 
नीलकंठ में तेरा साया 
तू ही मेरे दिल में समाया 
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं !

गरज उठे गगन सारा 
समंदर छोड़े, अपना किनारा 
हिल जाये जहान सारा
जब गूंजे महादेव का नारा
महाशिवरात्रि की हार्दिक बधाई !

भूखे को अन्न देते
देते प्यासे को पानी 
ऐसे है मेरे भोले बाबा औघढ़दानी.
शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं.

शिव सत्य है, शिव अनंत है शिव अनादि है, शिव भगवंत है, शिव ओंकार है,
शिव ब्रह्म हैं शिव शक्ति है, शिव भक्ति है... महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं.

भोले की महिमा है अपरंपार करते हैं
अपने भक्तों का उद्धार शिव की दया आप पर बनी रहे 
आपके जीवन में खुशियां भरी रहें महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं.

Live TV

Advertisement
Advertisement