scorecardresearch
 

Happy Makar Sankranti 2022: 'मीठे गुड़ से मिल गया तिल, उड़ी पतंग और खिल गया दिल', मकर संक्रांति पर दोस्तों को भेजें ये संदेश

Makar Sankranti 2022 Messages: मकर संक्रांति के दिन लोगों को नए अन्न की खिचड़ी बनाकर खानी चाहिए. मकर संक्रांति के दिन लोग एक-दूसरे को इस त्योहार की बधाई भी देते हैं. अब जब कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर से तेजी से बढ़ने लगे हैं तो ऐसे में आप मैसेज के जरिए से एक-दूसरे को मकर संक्रांति त्योहार की बधाई दे सकते हैं.

Advertisement
X
Makar Sankranti 2022
Makar Sankranti 2022

Makar sankranti 2022 wishes: हिंदू धर्म में मकर संक्रांति का बहुत महत्व है और करोड़ों की संख्या में हिंदू धर्म के लोग इस त्योहार को मनाते हैं. मकर संक्रांति के दिन सुबह स्नान करके लोटे में लाल फूल और अक्षत डालकर सूर्य को अर्घ्य देना शुभ माना जाता है. सूर्य के बीज मंत्र का जाप करना चाहिए और फिर नए अन्न की खिचड़ी बनाकर खानी चाहिए. लोग एक-दूसरे को इस त्योहार की बधाई भी देते हैं. अब जब कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर से तेजी से देश में बढ़ने लगे हैं और तमाम तरह की पाबंदियां लागू कर दी गई हैं, तो ऐसे में आप मैसेज के जरिए से एक-दूसरे को मकर संक्रांति त्योहार की बधाई दे सकते हैं.

Advertisement

Makar Sankranti 2022 Wishes, Messages, Quotes, SMS

- काट न सके कभी कोई पतंग आपकी टूटे ना कभी 
डोर विश्वास की छू लो आप जिंदगी की सारी 
कामयाबी जैसे पतंग छूती है ऊंचाइयां आसमान की 
मकर सक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy Makar Sankranti

- खुले आसमान में जमीं से बात न करो
जी लो जिंदगी खुशी की आस न करो
हर त्योहार में कम-से-कम हमे न भूला करो..
फोन से न सही, मैसेज से ही संक्राति विश किया करो.

-मीठे गुड़ में मिल गया तिल,
उड़ी पतंग और खिल गया दिल,
हर पल सुख ओर हर दिन शांति,
आप सबको मकर संक्रांति की बधाई

- सूरज की राशि बदलेगी,
कुछ का नसीब बदलेगा,
यह साल का पहला पर्व होगा
जब हम सब मिल कर खुशियां मनाएंगे 
Happy Makar Sankranti 2022

सपनों को लेकर मन में,
उड़ाएंगे पतंग आसमान में,
ऐसी भरेगी उड़ान मेरी पतंग,
जो भर देगी जीवन में खुशियों की तरंग.
हैप्पी मकर संक्रांति 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement