Happy Navratri 2023 Wishes in Hindi: हिंदू धर्म में नवरात्रि का पावन त्योहर पूरे देश में धूम-धाम के साथ मनाया जाता है. पंचांग के अनुसार, आश्विन माह में शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से शारदीय नवरात्रि का पर्व प्रारंभ हो जाता है, जो इसी माह की नवमी तिथि को समाप्त होता है. नवरात्रि के पवन मौके पर माता रानी के नौ रूपों की पूजा-अर्चना की जाती है. इस खास मौके पर आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को Facebook, Whatsapp के जरिए नवरात्रि की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
> दिव्य है मां की आंखों का नूर,
संकटों को मां करती हैं दूर,
मां की ये छवि निराली
नवरात्रि में आपके घर लाए खुशहाली।।
Happy Navratri 2023!
> शेर पर सवार होकर, खुशियों का वरदान लेकर
हर घर में विराजी अंबे मां, हम सबकी जगदंबे मां !
Shardiya Navratri 2023 wishes!
> नव कल्पना
नव ज्योत्सना
नव शक्ति
नव अराधना
नवरात्रि के पावन पर्व पर पूरी हो आपकी हर मनोकामना!
> सर्व मंगल मांगल्ये,
शिवे सर्वार्थ साधिके,
शरण्ये त्र्यम्बके गौरी
नारायणी नमोस्तुते .
Happy Navratri 2023
> लक्ष्मी का हाथ हो,
सरस्वती का साथ हो,
गणेश का निवास हो,
और माँ दुर्गा के आशीर्वाद से
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो…
Happy Navratri 2022!
> कुमकुम भरे कदमों से मां दुर्गा आएं आपके द्वार
परेशानियां आपसे अपना दामन छुड़ाएं, आप खुशहाली से नहाएं
Happy Navratri 2023
> सजा दरबार है और एक ज्योति जगमगाई है ,
नसीब जागेगा उन जागरण करने वालो का
वो देखो मंदिर में मेरी माता मुस्करायी है
जय माता दी!
> माता सबको दुलारती,
कष्टों से उबारती.
सब करते आरती,
जय माता रानी की.
शुभ नवरात्रि 2023
> हो जाओ तैयार, मां अम्बे आने वाली है,
सजा लो दरबार मां अम्बे आने वाली हैं,
तन, मन और जीवन हो जाएगा पावन,
मां के कदमों की आहट से गूंज उठेगा आंगन
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!