scorecardresearch
 

Happy New Year 2022 Wishes: नए साल को कुछ इस तरह बनाएं खास, अपनों को ये संदेश भेज करें विश

New Year 2022 Wishes in Hindi: नए साल में हर कोई अपने परिवार, दोस्तों और रिश्तेदारों के प्रति खुशी का इजहार करते हैं और ऐसे में लोग अपनों को नए साल की शुभकामनाएं भी भेजते हैं. कुछ लोग अपनों के प्रति प्रेम जताने के लिए फूल भेजते हैं, तो कुछ ग्रीटिंग कार्ड भेजते हैं.

Advertisement
X
Happy New Year 2022 Wishes:
Happy New Year 2022 Wishes:

Happy New Year 2022 Messages: नए साल में अब ज्यादा समय नहीं बचा है. कोरोना के चलते लोग इस साल भी अपने घर पर ही नए साल का जश्न मनाएंगे. ऐसे में आप messages, quotes, sms, images, whatsapp status अपने परिवार, दोस्तों और रिश्तेदारों के प्रति खुशी का इजहार कर सकते हैं और नए साल की शुभकामनाएं भी भेजते हैं. तो आइए आपको बताते हैं कुछ ऐसे ही मैसेजेस के बारे में. 

Advertisement

- आपकी आंखों में सजे हैं जो भी सपने,
और दिल में छुपी हैं जो भी अभिलाषाएं,
यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए,
आपके लिए यही है हमारी शुभकामनाएं!
नव वर्ष की शुभकामनाएं!

- हम दुआ करते हैं कि इस नए साल कि हर सुबह आपकी उम्मीद जगायें,
हर दोपहर विश्वास दिलाये,
हर शाम खुशिया लाये,
और हर रात सुकून से भरी हो.
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं.

- रोशनी को अंधेरे से पहले,
दिलों को धड़कने से पहले,
प्यार को मुहोब्बत से पहले,
खुशी को गम से पहले,
आपको और आपके परिवार के,
हैप्पी न्यू ईयर 2021 सबसे पहले…

- नए साल की सुबह के साथ आपकी ज़िन्दगी भी उजालों से
भर जाये यही दुआ करेंगे.
नया साल मुबारक!

- हर साल आता है हर साल जाता है,
इस साल आपको वो सब मिले,
जो आपका दिल चाहता है,
नव वर्ष 2021 की मंगलकामनाएं

Advertisement

- सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार;
आने वाला हर दिन लाए खुशियों का त्यौहार,
इस उम्मीद के साथ आओ भूलके सारे गम,
न्यू इयर 2021 को हम सब करें वेलकम.
हैप्पी न्यू इयर..”

ये भी पढ़ें - 

Advertisement
Advertisement