scorecardresearch
 

Promise Day Wishes: 'वादा है हमारा, कभी साथ न छोड़ेंगे तुम्हारा', अपनों को भेजें ये मैसेज, रिश्ते में बढ़ेगा विश्वास

Valentine's Week में 11 फरवरी को प्रॉमिस डे मनाया जाता है. इस दिन लोग अपने खास संबंधी और प्रियजन से वादा करते हैं. कहा जाता है कि प्रॉमिस करने से रिलेशनशिप काफी मजबूत होती है. ऐसे में कपल्स इस दिन को स्पेशल तरीके से सेलिब्रेट करते हैं. आप भी अपने दोस्त, रिश्तेदार और प्रियजन को प्यारभरे मैसेज भेजकर इस दिन को स्पेशल बना सकते हैं.

Advertisement
X
Happy Promise Day (Photo- freepik.com)
Happy Promise Day (Photo- freepik.com)

Promise Day 2024 wishes in Hindi: वैलेंटाइन वीक के पांचवें दिन यानी 11 फरवरी को प्रॉमिस डे मनाते हैं.  प्रॉमिस, मतलब वादा. एक ऐसा वादा जिसकी चाहत हर रिश्ते में होती है, फिर चाहे वो पति-पत्नी का रिश्ता हो, बहन-भाई का रिश्ता हो, दोस्ती का रिश्ता हो या प्रेस संबंध हों. वैलेंटाइन वीक में प्रॉमिस डे पर आप भी अपने प्रिय को आकर्षक शुभकामना संदेश भेजकर अपने प्यार का अहसास करा सकते हैं.

Advertisement


> जान है मुझको जिंदगी से प्यारी,
जान के लिए कर दूं कुर्बान यारी,
जान के लिए तोड़ दूं दोस्ती तुम्हारी,
अब तुमसे क्या छुपाना,
तुम ही तो हो जान हमारी.
Happy Promise Day 2024

 

> ये वादा है हमारा,
कभी साथ न छोड़ेंगे तुम्हारा,
जो गए तुम हमें भूलकर,
ले आएंगे पकड़कर हाथ तुम्हारा.
Happy Promise Day

यह भी पढ़ें: Valentine's Week Wishes: 7 से 14 फरवरी तक... अपने पार्टनर को भेजें ये स्पेशल मैसेज, ऐसे दें वैलेंटाइन वीक की बधाई

> आंख खुले तो चेहरा मेरे प्यार का हो,
आंख बंद हो तो सपना मेरे प्यार का हो.
मैं जी लूंगा सिर्फ उस एक पल में,
बस इतना Promise कर दो कि मेरी हर सांस पर हक सिर्फ आपका हो.
Happy Promise Day 2024

 

> कहूं खुदा से क्या मैं आपके वास्ते, 
जिंदगी की सारी बहार मिले आपके रास्ते.
ये वादा रहा हमारा आपसे,
कभी जुदा न होंगे हम आपसे.
Promise Day wishes

Advertisement

 

> अपने से कभी जुदा, नहीं होने दूंगा,
हर दिन प्यार से भरा होगा,
प्यार ही प्यार होगा,
सुबह से शाम तक,
शाम से सुबह तक.
Happy Promise Day

 

यह भी पढ़ें: Rose Day Wishes: 'गुलाब खिलते रहें जिंदगी की राह में', रोज डे को बनाएं खास, अपनों को भेजें ये शुभकामना संदेश

> बातों-बातों में दिल ले जाते हो,
देखते हो इस तरह जान ले जाते हो,
अदाओं से अपने इस दिल को धड़काते हो,
लेकर बाहों में सारा जहां भुलाते हो.
Happy Promise Day


> जब कभी खुद को तन्हा पाओगे साथ अपने देखना हमको पाओगे,
वादा है लाएंगे हम इतनी खुशियां,
तुम अपनी जिंदगी की हर लम्हे में मुस्कुराओगे.
Happy Promise Day
 

Live TV

Advertisement
Advertisement