scorecardresearch
 

Promise Day Wishes 2025: 'बनकर तेरा साया हम साथ निभाएंगे...', प्रॉमिस डे पर पार्टनर को भेजें ये खास मैसेज

Promise Day Wishes 2025: वैलेंटाइन वीक का पांचवां दिन यानी प्रॉमिस डे (Promise Day) रिलेशनशिप में वादों को लेकर काफी अहम होता है. पार्टनर से कुछ वादे करने से रिश्ते में मजबूती आती है. जिससे रिलेशनशिप के लंबे समय तक चलने के चांस बढ़ते हैं.

Advertisement
X
Promise Day 2025
Promise Day 2025

Happy Promise Day, Wishes, Messages: वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) का पांचवां दिन यानी 11 फरवरी को प्रोमिस डे मनाया जाता है. दुनियाभर के कपल्स वैलेटाइन-डे (Valentine Day 2025) का बेसब्री से इंतजार करते हैं. किसी भी रिलेशनशिप में वादों का काफी अहम योगदान होता है. अगर आप किए गए वादे को पूरा करते हैं तो फिर आपके रिलेशनशिप के लंबे समय तक चलने के चांसेस काफी बढ़ जाते हैं. प्रोमिस डे (Promise Day) के दिन अपने पार्टनर को यह शानदार मैसेज भेज सकते हैं.     

Advertisement

Promise Day 11 Feb Messages, Wishes 

> तेरा हाथ चाहती हूं, तेरा साथ चाहती हूं
बाहों में तेरे रहना मैं दिन-रात चाहती हूं
बस यही वादा मैं तुमसे चाहती हूं...

Happy Promise Day 2025

> तुम उदास उदास से लगते हो, कोई तरकीब बताओ मनाने की, 
प्रॉमिस है तुमसे मैं जिन्दगी गिरवी रख सकता हूं
तुम कीमत बताओ मुस्कुराने की
Happy Promise Day 2025

> आंख खुले तो चहेरा मेरे यार का हो
आंख बंद हो तो सपना मेरे प्यार का हो
मैं जी लूंगा सिर्फ उस एक पल में बस इतना वादा कर दो
हर सांस पर हक सिर्फ आपका हो
Valentine Day 2025

> किसी एक से प्यार करो इतना
कि किसी और से प्यार करने की गुंजाइश ना रहे
वह आपको देख कर एक बार मुस्कुराए
और जिंदगी से दूसरी ख्वाइश ना रहे
Happy Promise Day

Advertisement

> जिससे वादा करो वो पूरा करो
हमेशा अपने किए हुए प्रोमिस की इज्जत करो
चाहे वो अपने महबूब से हो या अपने आप से या हो अपने मुल्क से उसे जरूर पूरा करो...
हैपी प्रॉमिस डे 

> बनकर तेरा साया तेरा साथ निभाऊंगा,
तू जहां जाएगा में वहां-वहां आऊंगा,
साया तो छोड़ जाता है साथ अंधेरे में,
लेकिन में अंधेरे में तेरा उजाला बन जाऊंगा
हैपी प्रॉमिस डे

> प्रॉमिस डे पर मेरा तुझसे है वादा
इस जिंदगीभर मुझे बस तुझे है चाहना
वादा है तुमसे सनम
जब तक रहेगा साथ
ये प्यार न होगा कम
हैपी प्रॉमिस डे 

> इस प्रॉमिस-डे आप करो मुझसे वादा
हम कभी नहीं होंगे जुदा
जैसा आज है हमारे बीच प्यार
वैसा ही हमेशा बना रहेगा साथ
हैपी प्रॉमिस डे.

Live TV

Advertisement
Advertisement