Happy Raksha Bandhan 2021 Wishes: हर साल श्रावण मास की पूर्णिमा के दिन रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता है. रक्षाबंधन के पावन अवसर पर एक तरफ जहां बहनें अपने भाइयों की लंबी उम्र और खुशहाल जीवन की कामना करती हैं तो वहीं दूसरी ओर भाई अपनी बहनों का रक्षा का वचन देते हैं. राखी (Rakhi) का त्योहार भाई-बहन के प्यार और अटूट विश्वास का प्रतीक है. रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) के मौके पर आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों, बहन-भाइयों को व्हाट्सऐप, फेसबुक, मैसेंजर एवं अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से खास बधाई संदेश (Messages) भेजकर रक्षाबंधन की शुभकामनाएं देकर इन दिन को स्पेशल बना सकते हैं.
1- चावल की खुशबू और केसर का श्रृंगार,
राखी, तिलक, मिठाई और खुशियों की बौछार,
बहनों का साथ और बेशुमार प्यार,
मुबारक हो आपको राखी का त्योहार!
Happy Raksha Bandhan 2021
2- सबसे अलग हैं भैया मेरा,
सबसे प्यारा है भैया मेरा,
कौन कहता है, खुशियां ही सब होती हैं जहां में,
मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल है भैया मेरा!
रक्षाबंधन 2021 की शुभकामनाएं
3- रक्षाबंधन का त्योहार है,
हर तरफ खुशियों की बौछार है,
जो बंधा एक धागे में,
वो भाई-बहन का प्यार है!
Happy Raksha Bandhan 2021
4- चंदन की डोरी, फूलों का हार,
आया सावन का महीना और राखी का त्योहार,
जिसमें झलकता है भाई-बहन का प्यार
मुबारक हो आपको राखी का त्योहार!
5- जन्मों का ये बंधन है,
स्नेह और विश्वास का,
और भी गहरा हो जाता है ये रिश्ता,
जब बंधता है धागा प्यार का..
Happy Raksha Bandhan 2021
6- ओस की बूंदों से भी प्यारी है, मेरी बहना
गुलाब की पंखुड़ियों से भी नाज़ुक है, मेरी बहना,
आसमां से उतारी कोई राजकुमारी है
सच कहूं तो मेरी आंखों की राजदुलारी है मेरी बहना!
राखी का त्योहार मुबारक!