scorecardresearch
 

Teacher's Day 2021: शिक्षक दिवस को बनाएं खास, इन लेटेस्ट मैसेज से टीचर्स को करें विश

Happy Teacher's Day 2021: भारत में हर साल 5 सितंबर को शिक्षकों के सम्मान के रूप में टीचर्स डे (Teacher's Day) मनाया जाता है. इस दिन लोग अपने शिक्षक, गुरु या टीचर्स के प्रति अपना प्यार और सम्मान व्यक्त करते हुए गिफ्ट्स देकर उन्हें स्पेशल महसूस कराते हैं.

Advertisement
X
Teachers day wishes, messages, images and greetings
Teachers day wishes, messages, images and greetings

Happy Teachers Day 2021 Wishes: हमारी जिंदगी में जिस तरह माता-पिता अहम रोल निभाते हैं, ठीक उसी प्रकार शिक्षक यानी टीचर की भी महत्वपूर्ण भूमिका होती है. टीचर ज्ञान देने के साथ इस काबिल बनाते हैं कि व्यक्ति आगे चलकर समाज में सिर उठाकर चल सके. इसलिए, हमें अपने गुरु एवं टीचर्स का हमेशा आदर एवं सम्मान करना चाहिए. 

Advertisement

भारत में हर साल 5 सितंबर को शिक्षकों के सम्मान के रूप में टीचर्स डे (Teacher's Day) मनाया जाता है. इस दिन लोग अपने शिक्षक, गुरु या टीचर्स के प्रति अपना प्यार और सम्मान व्यक्त करते हुए गिफ्ट्स देकर उन्हें स्पेशल महसूस कराते हैं. शिक्षक दिवस के मौके पर आप भी अपने गुरुजन एवं टीचर्स को व्हाट्सऐप, फेसबुक, मैसेंजर एवं अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से खास Messages भेजकर विश कर सकते हैं.

> जीने की कला सिखाते शिक्षक,
ज्ञान की कीमत बताते शिक्षक,
सिर्फ किताबों से ज्ञान नहीं मिलता,
अगर मेहनत से नहीं पढ़ाते शिक्षक!
Happy Teacher's Day

> गुरु का स्थान सबसे ऊंचा,
गुरु बिन कोई ना दूजा
गुरु करें सबकी नाव पार,
गुरु की महिमा सबसे अपार!
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं...

> गुमनामी के अंधेरे में था, पहचान बना दिया
दुनिया के गम से मुझे, अनजान बना दिया
उनकी ऐसी कृपा हुई, गुरु ने मुझे इंसान बना दिया
Happy Teacher's Day 2021

Advertisement
Teacher's Day Wishes 2021

> मां गुरु हैं, पिता भी गुरु हैं,
स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षक भी गुरु हैं.
जिनसे भी कुछ सीखा हमने
हमारे लिए वो सब गुरु हैं.
Happy Teacher's Day 2021

> अज्ञान को मिटा कर,
ज्ञान का दीपक जलाया है,
गुरु की कृपा से हमने अंधकार मिटाया है.
शिक्षक दिवस 2021 की बधाई

> भगवान ने दी जिंदगी
मां-बाप ने दिया प्यार
सिखाने-पढ़ाने के लिए गुरु हम हैं तेरे शुक्रगुजार
Happy Teacher's Day 2021

> जीवन के हर अंधेरे में रोशनी दिखाते हैं आप
बंद हो जाए सब दरवाजे, नए रास्ते दिखाते हैं आप
सिर्फ किताबी ज्ञान नहीं, जीवन जीना सिखाते हैं आप।
Happy Teacher's Day 2021

Teacher's Day Whatsapp Status

> गुरु तेरे उपकार का,
कैसे चुकाऊं मैं मोल,
लाख कीमती धन भला,
गुरु हैं मेरे अनमोल,
Happy Teachers Day!

> क्या दूं तुम्हें गुरु दक्षिणा, मन ही मन में ये सोचूं
कैसे चुक सकेगा कर्ज तुम्हारा, जीवन सारा चाहे दे दूं.
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं!

> शांति का पढ़ाया पाठ, अज्ञान का मिटाया अंधकार
गुरु ने सिखाया हमें नफरत पर विजय है प्यार!
शिक्षक दिवस की बधाई!

Live TV

 

Advertisement
Advertisement