scorecardresearch
 

Teacher's Day Wishes 2024: 'जीने की कला सिखाते शिक्षक...' इन संदेशों से अपने टीचर्स के प्रति जताएं आभार

भारत में हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है. इस दिन भारत के पहले उपराष्ट्रपति और भारत के दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती भी होती है. इस दिन लोग अपने टीचर्स को गिफ्ट्स एवं उपहार देकर स्पेशल महसूस कराते हैं. इस खास मौके पर अगर आप अपने शिक्षक के प्रति सम्मान जताना चाहते हैं तो अपने टीचर्स को इन संदेशों के जरिए शिक्षक दिवस की बधाई दे सकते हैं.

Advertisement
X
Happy Teacher's Day Wishes
Happy Teacher's Day Wishes

Happy Teachers Day 2024 Wishes: हमारे देश में हर साल 5 सितंबर को टीचर्स डे मनाया जाता है. साल 1962 में जब डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने भारत के दूसरे राष्ट्रपति के रूप में पदभार संभाला तो छात्र 5 सितंबर को एक विशेष दिन के रूप में मनाने की अनुमति मांगने के लिए उनके पास पहुंचे, तब डॉ. राधाकृष्णन ने ही इस दिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाने की बात कही थी. तभी से हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है. इस खास मौके पर आप अपने टीचर्स को ये विशेज भेजकर शिक्षक दिवस की बधाई दे सकते हैं. 

Advertisement

> नहीं हैं शब्द कैसे करूं धन्यवाद,            
बस चाहिए हर पल आप सबका आशीर्वाद,
हूं जहां आज मैं उसमें है बड़ा योगदान,
आप सबका जिन्होंने दिया मुझे इतना ज्ञान.
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

 

> जो बनाएं हमें इंसान 
और दे सही-गलत की पहचान 
देश के उन निर्माताओं को 
हम करते हैं शत-शत प्रणाम
हैप्पी टीचर्स डे 

 

> जीने की कला सिखाते शिक्षक
ज्ञान की कीमत बताते शिक्षक
पुस्तकों के होने से कुछ नहीं होता 
अगर मेहनत से नहीं पढ़ाते शिक्षक
Happy Teacher's Day 2024

 

> गुरु का स्थान सबसे ऊंचा, 
गुरु बिन कोई ना दूजा 
गुरु करें सबकी नाव पार 
गुरु की महिमा सबसे अपार
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं

 

> खींचता था आड़ी टेड़ी लकीरें
आपने मुझे कलम चलाना सिखाया
ज्ञान का दीप जला मन में
मेरे अज्ञान के तमस को मिटाया.
Happy Teacher's Day

Advertisement

 

> जीवन जितना सजता है
मां बाप के प्यार से, उतना ही
महकता है गुरु के आशीर्वाद से.
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं

 

> जिसे देता है हर व्यक्ति सम्मान
जो करता है वीरों का निर्माण
जो बनाता है इंसान को इंसान
ऐसे गुरु को हम करते हैं प्रणाम
Happy Teacher's Day 2024

Live TV

Advertisement
Advertisement