International Women's Day: हर वर्ष 8 मार्च के दिन अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है. यह दिन महिलाओं के सम्मान में समर्पित है. हम सबके जीवन में महिला की भूमिका में मां, बहन, बेटी, बहू होती है, जिनके बिना हम अधूरे होते है. स्त्री है तो संसार है. इस दिन को और खास बनाने के लिए आप भी अपने जीवन में महत्वपूर्ण स्थान रखने वाली महिलाओं को इन संदेशों के साथ बधाई व शुभकामना संदेश भेज सकते हैं -
> आंचल में ममता लिए हुए नैनों से आंसु पिए हुए सौंप दे
जो पूरा जीवन फिर क्यों आहत हो उसका मन.
Happy International Women Day 2022
> लेकिन सच तो ये है कि
औरत के बिना कोई घर नहीं होता है
Happy International Women Day 2022
> लोग कहते हैं तेरा क्या अस्तित्व नारी
दुःखों को दूर कर, खुशियों को बिखेरे नारी
Happy International Women Day 2022
> जीवन की कला को अपने हाथों से साकार कर, नारी ने सभ्यता और संस्कृति का रूप निखारा है,
नारी का अस्तित्व ही सुन्दर जीवन का आधार है.
अभी रोशन हुआ जाता है रास्ता
वो देखो एक औरत आ रही है
> हर दुख दर्द सहकर वो मुस्कुराती है,
पत्थर की दीवारों को औरह ही घर बनाती है.
सभ्यता का युग तब आएगा
जब औरत की मर्ज़ी के बिना
कोई औरत को हाथ नहीं लगाएगा.
ये भी पढ़ें -