scorecardresearch
 

PM मोदी ने बच्चियों से बंधाई राखी, हर घर तिरंगा अभियान को किया सेलिब्रेट

देशभर में आज रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा रहा है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को रक्षाबंधन की बधाई दी. पीएम ने अपने आवास पर बच्चियों से राखी बंधाई. पीएम मोदी को PMO में काम करने वाले सफाईकर्मियों, चपरासी, माली, ड्राइवर की बेटियों ने राखी बांधी.

Advertisement
X
PM मोदी का हर घर तिरंगा अभियान
PM मोदी का हर घर तिरंगा अभियान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राष्ट्रपति भवन में भी मनाया गया रक्षाबंधन
  • बच्चियों ने पीएम मोदी को बांधी राखी

देशभर में आज रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा रहा है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को रक्षाबंधन की बधाई दी. पीएम ने अपने आवास पर बच्चियों से राखी बंधाई. पीएम मोदी को PMO में काम करने वाले सफाईकर्मियों, चपरासी, माली, ड्राइवर की बेटियों ने राखी बांधी. रक्षाबंधन समारोह के बाद पीएम ने हर बच्चे को तिरंगा दिया और हर घर तिरंगा अभियान को अनोखे ढंग से आगे बढ़ाया.

Advertisement

इतना ही नहीं पीएम मोदी ने इस दौरान बच्चियों से उनका नाम और हालचाल पूछा. पीएम का आशीर्वाद पाकर बच्चियों के चेहरे खिल उठे. पीएम मोदी ने बच्चियों के साथ रक्षाबंधन मनाने की फोटो भी शेयर की हैं. 

पीएम ने इससे जुड़ी तस्वीर को भी ट्विटर पर शेयर किया है. उन्होंने लिखा- आप सभी को रक्षाबंधन की बहुत-बहुत बधाई.

PM मोदी ने ट्वीट किया, हर घर तिरंगा अभियान को लेकर देशवासियों में जिस प्रकार का जोश और उत्साह देखने को मिल रहा है, वह राष्ट्र की एकता और अखंडता की अटूट भावना का प्रतीक है. यह भावना अमृतकाल में भारतवर्ष को एक नई ऊंचाई पर ले जाने वाली है. 

मोदी ने बच्चों को दिया तिरंगा
PM मोदी ने बच्चों को दिया तिरंगा

राष्ट्रपति भवन में भी रक्षाबंधन किया गया सेलिब्रेट
राष्ट्रपति भवन में भी रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया गया. कई संगठनों के लोगों, स्कूल के बच्चों ने राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू को राखी बांधी.

राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने ट्वीट कर कहा, 'भाई-बहन के बीच अटूट बंधन, स्नेह और विश्वास के प्रतीक, रक्षा बंधन के उल्लासपूर्ण अवसर पर, मैं सभी देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं देती हूं. मेरी कामना है कि यह पर्व, हमारे समाज में मेल-जोल व सौहार्द को प्रोत्‍साहित करे और महिलाओं के प्रति सम्‍मान में वृद्धि करे.'

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement