देश की राजधानी दिल्ली में इस वक्त बहुचर्चित सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट का काम चल रहा है. गुरुवार को केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने इस प्रोजेक्ट के भूमि पूजन में हिस्सा लिया. इसी दौरान हरदीप पुरी ने ऐलान किया कि अगले साल की गणतंत्र दिवस परेड नए सेंट्रल विस्टा हिस्से में होगी.
हरदीप पुरी ने बताया कि देश जब अपनी आजादी के 75 साल पूरे कर लेगा, तब हम अंग्रेजों द्वारा बनाए गए इंफ्रास्ट्रक्चर से बाहर आ जाएंगे. इसकी मांग लंबे वक्त से हो रही थी, लेकिन अब हमारी सरकार ने इस ओर कदम बढ़ा दिया है.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नई संसद का काम भी शुरू हो गया है और हम आजादी के 75 साल का जश्न उसी में ही मनाएंगे. इसपर एक टाइमलाइन के साथ काम किया जा रहा है.
Delhi: Union Minister for Housing & Urban Affairs (I/C) Hardeep Singh Puri participates in the ‘bhoomi-pujan' (ground-breaking) ceremony of Central Vista Avenue. pic.twitter.com/rebrMhEciW
— ANI (@ANI) February 4, 2021
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते साल ही नई संसद की नींव रखी थी. वहीं सुप्रीम कोर्ट द्वारा भी केंद्र सरकार के सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी गई थी.
देखें आजतक LIVE TV
केंद्र के इस प्रोजेक्ट के तहत संसद भवन के अलावा राजपथ, इंडिया गेट, राष्ट्रपति भवन, प्रधानमंत्री कार्यालय, नॉर्थ ब्लॉक और साउथ ब्लॉक के रूप को पूरी तरह बदल दिया जाएगा. केंद्र सरकार के इस प्रोजेक्ट पर विपक्ष की ओर से निशाना साधा गया है.
नए संसद भवन का भी काम तेजी से चल रहा है. मौजूदा संसद परिसर में सत्र चल रहा है और साथ ही नई बिल्डिंग का काम किया जा रहा है. इस दौरान पुराने परिसर में काफी बदलाव किए गए हैं और गांधी मूर्ति को भी शिफ्ट किया गया था.