scorecardresearch
 

ट्विटर समेत सभी प्लेटफॉर्म को नियमों के दायरे में करना होगा काम: हरदीप पुरी

25 फरवरी को बनाए गए नए आईटी रूल्स के मुताबिक जिस भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के 50 लाख से ज्यादा यूजर होंगे, उन्हें भारत में शिकायत अधिकारी की नियुक्ति करनी होगी. इसके लिए तीन महीने का वक्त दिया गया था. 25 मई को इसकी सीमा खत्म हो गई है. 

Advertisement
X
हरदीप पुरी, केंद्रीय मंत्री
हरदीप पुरी, केंद्रीय मंत्री
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नए आईटी रूल्स को लेकर विवाद जारी
  • हरदीप पुरी ने सभी प्लेटफॉर्म को दी चेतावनी
  • नियमों के दायरे में रहकर करना होगा काम

नए आईटी रूल्स को लेकर जारी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने इस मुद्दे को लेकर कहा कि सभी प्लेटफॉर्म को हमारे नियमों के दायरे में काम करना होगा. इससे पहले शनिवार को केंद्र सरकार ने एक नोटिस जारी कर ट्विटर से कहा है कि उन्हें नियम मानने ही होंगे, नहीं तो भारतीय कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी. 

Advertisement

25 फरवरी को बनाए गए नए आईटी रूल्स के मुताबिक जिस भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के 50 लाख से ज्यादा यूजर होंगे, उन्हें भारत में शिकायत अधिकारी की नियुक्ति करनी होगी. इसके लिए तीन महीने का वक्त दिया गया था. 25 मई को इसकी सीमा खत्म हो गई है. 

पिछले हफ्ते ट्विटर की ओर से दिल्ली हाई कोर्ट में बताया गया था कि उसने 28 मई को शिकायत अधिकारी की नियुक्ति कर दी है. हालांकि, सरकार इससे संतुष्ट नहीं है. आईटी मंत्रालय की ओर से नए नियमों को लेकर 26 मई को पहली बार ट्विटर को नोटिस भेजा गया था. उसके बाद 28 मई और 2 जून को भी नोटिस जारी किया गया. अब शनिवार को आखिरी नोटिस भेजा गया है.

आईटी मंत्रालय की तरफ से भेजे गए इस नोटिस में लिखा गया है कि सरकार ट्विटर के जवाब से संतुष्ट नहीं है. जबकि, ट्विटर की तरफ से भारत में जो शिकायत अधिकारी और नोडल अफसर की नियुक्ति की गई है, वो ट्विटर के कर्मचारी भी नहीं है. इसके अलावा कंपनी ने अपना पता लॉ फर्म के ऑफिस का दिया है जो नियमों के हिसाब से वैध नहीं है.

Advertisement

और पढ़ें- मेट्रो, बाजार, मॉल, ऑफिस...दिल्ली में रियायतों के साथ एक हफ्ते बढ़ा लॉकडाउन, जानें- क्या खुलेगा और क्या बंद

केंद्र सरकार ने नोटिस में लिखा है, "भारत सबसे बड़ा लोकतंत्र है. ट्विटर को यहां खुले हाथों से अपनाया गया, लेकिन 10 साल से यहां काम करने के बावजूद ट्विटर ऐसा कोई मैकेनिज्म नहीं बना पाया जिससे भारत के लोगों को ट्विटर के बारे में अपनी शिकायत को सुलझाने का मौका मिल सके. जिन लोगों को ट्विटर के प्लेटफॉर्म पर अपशब्दों का सामना करना पड़ता है या यौन दुराचार का सामना करना पड़ता है उन्हें अपनी शिकायत के समाधान के लिए मैकेनिज्म मिलना ही चाहिए. ट्विटर को 26 मई 2021 से ही नियमों को मानना होगा." 

उन्होंने आगे लिखा है, "सद्भावना के तौर पर नए आईटी नियमों के पालन का एक आखिरी मौका ट्विटर को दिया जा रहा है. इसका पालन न करने पर ट्विटर को आईटी कानून के अनुच्छेद 79 के तहत दायित्व से छूट वापस हो जाएगी. इसके बाद ट्विटर आईटी कानून और भारत के अन्य कानूनों के तहत परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहे."

 

Advertisement
Advertisement