पंजाब में पिछले कई महीनों से चल रहा कांग्रेस का विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू आमने-सामने थे, तो अब कई और फ्रंट खुल गए हैं. इस बीच, कैप्टन अमरिंदर सिंह भी कांग्रेस और सिद्धू पर हमला करने में कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. हाल ही में कैप्टन अमरिंदर के दिल्ली दौरे के बाद कांग्रेसी नेताओं ने उनको निशाने पर ले लिया. दिल्ली दौरे पर कैप्टन अमरिंदर सिंह ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और एनएसए अजीत डोभाल से मुलाकात की, जिसके बाद पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत ने कैप्टन पर निशाना साधा. हरीश रावत ने शायराना अंदाज में कहा कि कुछ तो मजबूरियां रही होंगी, यूं ही कोई बेवफा नहीं होता.
'बीजेपी के साथ खड़े हुए तो होगा नुकसान'
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत ने कहा कि यदि सेक्युलर अमरिंदर यदि नॉन सेक्युलर बीजेपी के साथ खड़े होंगे तो अपने लिए ही नुकसान उठाएंगे. हरीश रावत ने कहा कि कैप्टन ने अपने आप से इस्तीफा दिया है और किसी ने ऐसा करने के लिए नहीं कहा था. कैप्टन और अमित शाह की मुलाकात को लेकर हरीश रावत ने कहा कि अपमानित करने की थ्योरी निकालकर अमित शाह से मुलाकात करना संदेह पैदा करता है. पहले से ही कुछ खिचड़ी पक रही थी.
उन्होंने कहा, ''पंजाब में कांग्रेस ने दलित को मुख्यमंत्री बनाकर ऐतिहासिक काम किया है. कांग्रेस ने कैप्टन अमरिंदर सिंह को बहुत कुछ दिया. उनके व्यक्तित्व को महत्व दिया. बरगाड़ी के मामले में सरकार हाइ कोर्ट में लड़खड़ाई, जिस दौरान नेतृत्व कैप्टन का था. उससे लोगों में चिंता पैदा हुई और उसी वजह से ज्यादात विधायक ने कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व को चुनौती दी और फिर विधायक दल की बैठक को बुलाना पड़ गया.''
सिद्धू पर बोले रावत- कुछ कहना था तो पार्टी में कहते
आजतक से एक्सक्लूसिव बात करते हुए हरीश रावत ने कहा कि यदि नवजोत सिंह सिद्धू को कोई बात कहनी थी, तो वह पार्टी के अंदर कहते. ऐसा करके उन्होंने खुद अपनी प्रतिष्ठा कम कर दी है. रावत ने कहा, ''मुझसे भी गलती हुई है पर मैंने बड़ी ही विनम्रता और लोकतांत्रिक तरीके से काम किया है. मैंने वही काम किया जो पंजाब और कांग्रेस के हित में था.'' मालूम हो कि नवजोत सिंह सिद्धू ने मंगलवार को पंजाब सरकार द्वारा की गईं कुछ नियुक्तियों पर नाराजगी व्यक्ति करते हुए इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद उन्होंने गुरुवार को पूरे मामले को लेकर मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी से भी मुलाकात की है.
कपिल सिब्बल पर क्या बोले हरीश रावत?
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल को लेकर हरीश रावत ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि जिस समय पार्टी के सामने कोई चुनौती आती है तो उसे और बढ़ा-चढ़ाकर दिखाना और बड़े झगड़े के रूप में दिखाना सही नहीं है. सिब्बल यदि सीडब्ल्यूसी की बैठक चाहते हैं तो उसके लिए यह सही समय नहीं था. यदि समय था भी तो भी वह बयान नहीं देते, बल्कि पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करते. ऐसा नहीं था कि उनकी कोई बात नहीं मानता.