पंचाब कांग्रेस का अध्यक्ष बनाए जाने के बाद भी नवजोत सिंह सिद्धू और मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के बीच का विवाद खत्म नहीं हुआ. है. राज्य के प्रभारी हरीश रावत ने सोनिया गांधी से मुलाकात करने के बाद शनिवार को राहुल गांधी से मुलाकात की. एक घंटे से ज्यादा चली इस मुलाकात में रावत ने राहुल गांधी को राज्य के हालात के बारे में बताया.
जब उनसे पूछा गया कि क्या पंजाब प्रभारी से वे हट रहे हैं तो उन्होंने कहा कि यह मैंने पंजाब के अपने दोस्तों से मजाक में कहा था कि मैं उत्तराखंड पर ज्यादा फोकस करना चाहता हूं. उन्होंने कहा कि इसे मीडिया ने ऐसे ले लिया कि मैं इस्तीफा दूंगा. लेकिन जो भी पार्टी फैसला करेगी, उसका मैं पालन करूंगा. हालांकि, हरीश रावत ने सिद्धू द्वारा दिए गए हालिया बयान पर कुछ नहीं कहा.
वहीं, राहुल गांधी से मुलाकात के बाद हरीश रावत ने कहा कि मैंने उन्हें हालात से अवगत करा दिया है. यह बहुत ही संक्षिप्त बैठक थी. आज उनका व्यस्त शेड्यूल है. आगे रावत ने कहा कि मैं उत्तराखंड पर ज्यादा ध्यान देना चाहता हूं, लेकिन पंजाब पर जो पार्टी फैसला करेगी मैं उसका पालन करूंगा. शुक्रवार को हरीश रावत ने पंजाब के हालात से पार्टी आलाकमान सोनिया गांधी को अवगत कराया था.
गौरतलब है कि पंजाब कांग्रेस में लंबे समय से कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच विवाद चल रहा है. दोनों खेमा एक-दूसरे को बिल्कुल भी पसंद नहीं कर रहा है. हाल ही में सिद्धू के एडवाइजर्स की वजह से भी खूब हंगामा हुआ, जिसके बाद एडवाइजर मलविंदर सिंह माली को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा.
(रिपोर्ट: श्रेया चटर्जी)