PM Modi Oath Ceremony: पिछली बार दिल्ली की सीतों सीटों को जीतने वाली बीजेपी के 7 सांसदों में सिर्फ हर्षवर्धन और मीनाक्षी लेखी को मंत्रिमंडल में जगह मिली लेकिन, साल 2024 में आम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने लोकसभा चुनाव (General Elections) में राजधानी दिल्ली की सभी सातों सीटों पर लगातार तीसरी बार जीत हासिल की है.
योगेंद्र चंदोलिया (Yogender Chandolia) ने उत्तर-पश्चिमी दिल्ली सीट पर सातों सीटों में सबसे ज्यादा मार्जिन हासिल किया. जीत के मार्जिन के मामले में सबसे ज्यादा चर्चित रही उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट पर मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) दूसरे स्थान पर रहे हैं. केवल मनोज तिवारी ही दिल्ली के सात में से एक सांसद हैं जिनके ऊपर बीजेपी ने तीसरी बार अपना भरोसा जताया था, हालांकि दिल्ली बीजेपी के मामले में इस बार एक रिकॉर्ड जुड़ गया है कि उसके तीनों पूर्व मेयर और तीनों वर्तमान प्रदेश महामंत्री योगेंद्र चंदोलिया, कमलजीत सहरावत और हर्ष मलहोत्रा चुनाव जीतकर संसद पहुंच गए हैं.
भले ही दिल्ली की 7 सीटों पर बीजेपी की हैट्रिक लगी हो लेकिन संभावित मंत्रियों में दिल्ली से सिर्फ 1 सांसद, ईस्ट दिल्ली से हर्ष मलहोत्रा हैं जो पीएम आवास भी पहुंचे थे, हालांकि मंत्रीपद की आधिकारिक घोषणा अभी बाकी है. नई कैबिनेट में यूपी का कद कम हुआ और बिहार का बढ़ा है. दिल्ली ऐसा राज्य है जहां से हमेशा मंत्री चुने जाते रहे हैं. हर्ष मल्होत्रा का मंत्री बनना इसलिए तय माना जा रहा है क्योंकि वह रविवार को पीएम आवास भी पहुंचे हैं. इसीलिए माना जा रहा है कि हर्ष मल्होत्रा केंद्र सरकार में मंत्री बन सकते हैं.
पहली बार सांसद बने हर्ष मल्होत्रा ने बताया कि मैं वादा करता हूं कि अगले 100 दिन में कलंदर कॉलोनी और उसके पास झुग्गी बस्तियों की जगह गरीबों के लिए मकान बनने शुरू हो जाएंगे. पूर्वी दिल्ली सीट पर बीजेपी के हर्ष मलहोत्रा (Harsh Malhotra) ने 93663 मतों के अंतर से जीत हासिल की है. उन्होंने आम आदमी पार्टी के कुलदीप कुमार को हराया है. हर्ष मलहोत्रा को कुल 664819 वोट और कुलदीप कुमार को कुल 571156 वोट हासिल हुए हैं. वहीं 2019 के लोकसभा चुनाव में इस सीट पर बीजेपी के क्रिकेटर गौतम गंभीर ने कांग्रेस के अरविंदर सिंह लवली को 391222 वोट से हराया था. तब गंभीर को कुल 696156 और लवली को 304934 वोट हासिल हुए थे. आम आादमी पार्टी की आतिशी तब 219328 वोट प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहीं थीं. इस बार अरविंदर सिंह लवली ने कांग्रेस को छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया था. 2015-16 में ईस्ट दिल्ली के मेयर रह चुके मलहोत्रा दिल्ली बीजेपी के ट्रेनिंग इंचार्ज भी हैं.
ईस्ट दिल्ली में हर बार बीजेपी ने बदले प्रत्याशी
यमुना पार के नाम से मशहूर पूर्वी दिल्ली की लोकसभा सीट पर 2014 में उम्मीदवार के तौर पर भाजपा ने महेश गिरी को मैदान में उतारा था, वहीं 2019 में क्रिकेटर और सेलिब्रिटी गौतम गंभीर यहां से सांसद चुने गए थे. माना जा रहा है कि हरदीप पुरी को रिपीट करके सरकार ने गवर्नेंस मॉडल पुराना ही रखा है.