हरियाणा (Haryana) के हिसार में हांंसी पुलिस ने जननायक जनता पार्टी (JJP) के नेता रविंद्र सैनी हत्याकांड में शामिल तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के साथ मुठभेड़ में तीनों घायल हो गए हैं. घायल हुए आरोपियों को इलाज के लिए हांसी के एक अस्पताल में ले जाया गया है. पुलिस घटना की छानबीन कर रही है. तीनों के पैरों में पट्टी बंधी हुई है.
इससे पहले हत्या की साजिश रचने के मामले में पुलिस चार अन्य आरोपियों पकड़ चुकी है. पुलिस तीनों शूटरों की तलाश कर रही थी और मुठभेड़ के बाद ऊमरा रोड से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में बदमाश सचिन, जींद जिला का योगेश, खरक जाटान का विकास पिजोखरा शामिल है. हत्याकांड में पुलिस ने अब तक आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ें: हरियाणा: शोरूम मालिक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, बाइक सवार बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम
बता दें कि पिछले दिनों कुछ बदमाशों ने जेजेपी नेता रविंद्र सैनी की गोली मार कर हत्या कर दी थी. बाद में इस हत्याकांड से जुड़ा सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया.
एसपी ने बताया अब तक का पूरा अपडेट
हांसी के एसपी मकसूद अहमद ने जेजेपी नेता रविंद्र हत्याकांड में खुलासा करते हुए बताया कि 10 तारीख को उनकी हत्या हुई थी, जिसके आरोपियों को पकड़ने के लिए DSP धीरज कुमार के नेतृत्व में एक SIT का गठन किया गया था. इसमें 4 टीमें लगाई गई थीं, साथ ही हरियाणा की स्टाफ की टीम भी इस मे शामिल थी.
उन्होंने बताया कि सबसे पहले इस केस की पहली कड़ी और मुख्य आरोपी विकास नेहरा उर्फ विक्की जो जेल में कैद था, उसे हम 11 तारीख को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आये थे. विकास से पूछताछ में पूरी वारदात को कैसे अंजाम दिया, कितने लोग शामिल थे... इस बारे में जानकारी पता चली. विकास के बताने के बाद पुलिस ने 15 तारीख को 4 आरोपियों को गुजरात से उठाया.
एसपी मकसूद ने बताया कि 16 जुलाई की देर रात एसटीएफ की टीम गस्त कर रही थी. टीम को बदमाशो के उमरा गांव के आस-पास होने की खबर मिली. उमरा ड्रेन के पास कुछ लड़के संदिग्ध अवस्था में मिले, जिसके बाद टीम ने उन्हें पूछताछ करने की कोशिश की, तो टीम पर ही आरोपियों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें एसटीएफ के एक जवान को गोली लगी लेकिन बुलेट प्रूफ जेक्ट की वजह से वो बच गए.
यह भी पढ़ें: हरियाणा में फिर चलीं गोलियां, नफे सिंह के बाद अब हिसार में सरपंच एसोसिएशन के प्रधान का कत्ल
मुठभेड़ में तीन आरोपियों को गोली लगी. घायल बदमाशों के पास से तीन पिस्टल, तीन देसी कट्टे, 61 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. चारों घायल बदमाश में से तीन सचिन उर्फ मंगतू और योगेश उर्फ सूखा ने मुख्य फायर करने वाले आरोपी थे.
मामले में तीसरा आरोपी विकास उर्फ काशी मुख्य साजिश करता है, जिसने आरोपियों को शरण दी थी. इसने आरोपियों हथियार मुहैया करवाया. तीनों घायल आरोपी बदमाशों को इलाज के लिए अग्रोहा रेफर कर दिया गया है.
एसपी ने बताया कि गोली चलाने वाले 2 मुख्य किरदार अभी फरार हैं, जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.