scorecardresearch
 

राहुल गांधी के ऑफर पर AAP की 'हां', हरियाणा में साथ चुनाव लड़ने पर संजय सिंह बोले- केजरीवाल की सहमति से होगा फैसला

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने कहा कि मैं राहुल गांधी के बयान का स्वागत करता हूं. बीजेपी को हराना हमारी प्राथमिकता है. लेकिन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सहमति से फैसला होगा.

Advertisement
X
संजय सिंह और राहुल गांधी
संजय सिंह और राहुल गांधी

हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस में गठबंधन हो सकता है. हरियाणा चुनाव साथ लड़ने को लेकर राहुल गांधी के ऑफर पर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने बड़ा बयान दिया है.

Advertisement

संजय सिंह ने कहा कि मैं राहुल गांधी के बयान का स्वागत करता हूं. बीजेपी को हराना हमारी प्राथमिकता है. लेकिन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सहमति से फैसला होगा.

बता दें कि हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर 5 अक्टूबर को चुनाव होना है. इसे लेकर कांग्रेस पार्टी में मंथन का दौर जारी है. सोमवार को कांग्रेस इलेक्शन कमेटी की बैठक हुई थी, जिसमें हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 34 उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप दिया.

यह भी पढ़ें: हरियाणा में कांग्रेस कॉन्फिडेंट लेकिन फिर भी राहुल गांधी AAP से गठबंधन क्यों चाहते हैं? 5 Point में समझें

हरियाणा के एआईसीसी प्रभारी दीपक बाबरिया ने बताया था कि बुधवार तक अंतिम सूची जारी कर दी जाएगी. उन्होंने कहा था कि विनेश फोगट को लेकर चल रही अटकलों पर भी मंगलवार तक विराम लग जाएगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें: हरियाणा चुनाव: AAP के साथ गठबंधन करने के पीछे राहुल गांधी की क्‍या है रणनीति?

राज्य की स्क्रीनिंग कमेटी ने 49 नामों की सूची पेश की, जिनमें से 34 को मंजूरी मिल गई है और 15 नाम लंबित हैं. 22 मौजूदा विधायकों को टिकट मिलने पर मुहर लग गई है. 

हरियाणा में 5 अक्टूबर को वोटिंग

हरियाणा के विधानसभा चुनाव के लिए पांच अक्टूबर को वोटिंग होगी. यहां एक ही चरण में सभी 90 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. पहले यहां 1 अक्टूबर को वोटिंग होनी थी. लेकिन बिश्नोई समाज के सदियों पुराने त्योहार आसोज अमावस्या के चलते तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है. इसके नतीजे 8 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर चुनाव के साथ ही घोषित किए जाएंगे.

हरियाणा में 3 नवंबर को खत्म हो रहा कार्यकाल

90 सीटों वाली हरियाणा विधानसभा का कार्यकाल 3 नवंबर को खत्म हो रहा है. पिछले चुनाव में बीजेपी बहुमत हासिल नहीं कर सकी थी. बाद में दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी के साथ गठबंधन कर सरकार बनाई थी. हालांकि, इसी साल मार्च में बीजेपी और जेजेपी का गठबंधन टूट गया था. फिलहाल हरियाणा में एनडीए के पास 43 और इंडिया ब्लॉक के पास 42 सीटें हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement