scorecardresearch
 

हरियाणा: सैर पर निकले क्राइम ब्रांच के ASI की गोली मारकर हत्या, बाइक से आए थे शूटर

हरियाणा के यमुनानगर क्राइम ब्रांच में ASI संजीव की गोली मारकर की हत्या कर दी गई. जानकारी के मुताबिक पुलिस ऑफिसर की हत्या उनके घर के नजदीक ही हुई है.

Advertisement
X
क्राइम ब्रांच के ASI संजीव की गोली मारकर हत्या
क्राइम ब्रांच के ASI संजीव की गोली मारकर हत्या

हरियाणा (Haryana) के करनाल में एक बार फिर गोलियां तड़तड़ाई हैं. पुलिस कर्मचारी की उसके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई. हरियाणा के यमुनानगर क्राइम ब्रांच में तैनात ASI संजीव की गोली मारकर की हत्या कर दी गई. जानकारी के मुताबिक पुलिस ऑफिसर की हत्या उनके घर के नजदीक ही हुई है. वारदात के वक्त वो सैर कर रहे थे, इतने में बाइक पर सवार बदमाशों ने आकर उनके सिर पर गोली मार दी. 

Advertisement
haryana crime
घटनास्थल का निरीक्षण करते अधिकारी

लगातार बढ़ती वारदातें...

करनाल में आपराधिक वारदातें लगातार बढ़ रही हैं. पहले करनाल के ओंगद गांव में बाइक सवार बदमाशों ने दुकान के बाहर गोलियां चलाईं, तो एक वारदात फिर से हुई. ये वारदात करनाल के कुटेल गांव के पास हुई, जहां पर ASI संजीव रहते थे. संजीव, हरियाणा पुलिस के जवान थे और यमुनानगर में स्टेट क्राइम ब्रांच में एएसआई के पद पर तैनात थे. संजीव ने कुछ वक्त पहले ही अपना ऑपरेशन करवाया था और अब वो रोजाना ड्यूटी के बाद घर जाते थे. 

माथे और कमर पर लगी गोली

जानकारी के मुताबिक शाम के वक्त जब संजीव अपने घर के बाहर सैर कर रहे थे, तो दो बाइक पर सवार बदमाश आते हैं और दो राउंड फायरिंग करते हैं. एक गोली संजीव को माथे पर और दूसरी कमर पर लगती है. इसके बाद संजीव को गंभीर हालत में प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया लेकिन उन्होंने दम तोड़ दिया. 

Advertisement

haryana crime

गोलियों के खोख बरामद

वारदात के बाद पुलिस और सीआईए की टीमें मौके पर पहुंचीं, जहां से गोलियों के खोखे भी बरामद हुए. दूसरी तरफ, घटना की जानकारी मिलने के बाद परिवार में मातम पसर गया. 

बता दें कि कुछ वक्त पहले संजीव के भाई और पिता का भी देहांत हो चुका है, घर की सारी जिम्मेदारी संजीव के कंधों पर थी. पुलिस आस-पास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है. इस वारदात के बाद देखना होगा कि पुलिस कब तक क्राइम की वारदातों पर लगाम लगा पाती है और कब तक इस हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार करती है.
 

(रिपोर्ट- कमलदीप)
Live TV

Advertisement
Advertisement