scorecardresearch
 

झारखंड: पहले ATM उखाड़ ले गए चोर, अब शटर काटकर उड़ाए लाखों... हजारीबाग के ATM में तीसरी बार हुई चोरी

हजारीबाग के बरसोत में एक बार फिर से एसबीआई के एटीएम से चोरी की घटना सामने आई है. यह तीसरी बार है जब इस एटीएम में इस प्रकार की घटना घटित हुई है. घटना मंगलवार देर रात को घटी, जिसमें लाखों की चोरी की गई.

Advertisement
X
हजारीबाग के एटीएम में फिर चोरी
हजारीबाग के एटीएम में फिर चोरी

झारखंड के हजारीबाग के बरही थाना क्षेत्र के अंतर्गत बरसोत में मंगलवार देर रात को एसबीआई के एटीएम में चोरी की घटना सामने आई है. यह इस एटीएम में तीसरी बार चोरी की घटना है. पहले जब यहां चोरी हुई, तब चोर एटीएम मशीन को ही उखाड़ कर ले गए थे. दूसरी बार चोरों ने चोरी का प्रयास किया, लेकिन वे असफल रहे. इस बार चोरों ने कटर मशीन से शटर का ताला काटकर भीतर प्रवेश किया और एटीएम के कैश बॉक्स को काटकर लाखों रुपये चोरी कर लिए.

Advertisement

एटीएम का संचालन बरसोत निवासी मनोज कुमार प्रसाद उर्फ मणिलाल के मकान में किया जाता है. घटना के थोड़ी देर पहले पुलिस का गश्ती दल इलाके में था, लेकिन उनके जाते ही चोर काले रंग की स्कॉर्पियो से चोरी करने पहुंचे. घटना के बाद इलाके में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं.

यह भी पढ़ें: मेट्रो केबल चोरी करने वाले स्पाइडर-मैन के बाद एक और गैंग का भंडाफोड़, दिल्ली-बंगाल से 5 गिरफ्तार

कानून-व्यवस्था पर विपक्ष ने किया हंगामा

इस घटना को लेकर राज्य में गिरती कानून-व्यवस्था पर विपक्ष ने आवाज उठाई है. मंगलवार को हुए बजट सत्र में बाबूलाल मरांडी ने कार्यस्थगन का प्रस्ताव रखते हुए कानून-व्यवस्था पर बहस की मांग की. इसी मुद्दे पर पूरे प्रश्नकाल में हंगामा हुआ.

संसदीय कार्य मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने कहा कि गृह विभाग का अनुदान मांगे जा

Advertisement

यह भी पढ़ें: दिल्ली: 50 लाख की चोरी के मामले में महिला समेत तीन गिरफ्तार, खेत में गड्ढा खोद छुपाए थे गहनेने पर इस मुद्दे पर विस्तृत चर्चा की जाएगी. उन्होंने विपक्ष को आश्वासन दिया कि उन्हें इस पर अपनी बात रखने का पूरा अवसर मिलेगा.

स्थानीय लोगों में डर का माहौल

बरही में बार-बार चोरियों की घटना से स्थानीय निवासियों में तनाव और भय का माहौल है. जनता का विश्वास पुलिस प्रशासन के प्रति कम हो रहा है. ऐसे में जरूरत है कि प्रशासन इस दिशा में त्वरित और कठोर कदम उठाए ताकि जनता सुरक्षित महसूस कर सके. राज्य सरकार को भी सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाने चाहिए.

Live TV

Advertisement
Advertisement