scorecardresearch
 

Maiden Pharma पर बड़ा एक्शन, हरियाणा सरकार ने कफ सिरप के उत्पादन पर लगाई रोक

वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन ने भारत की कंपनियों की चार कफ सिरप जानलेवा घोषित किया है. ये कफ सिरप हरियाणा की मेडेन फार्मास्यूटिकल कंपनी के थे. WHO के अलर्ट के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम सोनीपत में मेडेन फार्मास्यूटिकल कंपनी पहुंची. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कंपनी में जांच की थी.

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो

हरियाणा सरकार ने Maiden Pharma कंपनी के कफ सिरप उत्पादन पर रोक लगा दी है. हरियाणा स्टेट ड्रग अथॉरिटी को सोनीपत में स्थित Maiden Pharma कंपनी के कामकाज में कई गड़बड़ियां मिली थीं. इसके बाद हरियाणा सरकार ने यह कदम उठाया. 

Advertisement

इससे पहले वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन ने भारत की कंपनियों की चार कफ सिरप जानलेवा घोषित किया है. ये कफ सिरप हरियाणा की मेडेन फार्मास्यूटिकल कंपनी के थे. WHO के अलर्ट के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम सोनीपत में मेडेन फार्मास्यूटिकल कंपनी पहुंची. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कंपनी में जांच की थी. 

जांच के दौरान अधिकारियों को सोनीपत स्थित कंपनी में 12 गड़बड़ियां मिली हैं. बताया जा रहा है कि सिरप के निर्माण में इस्तेमाल किए जाने वाले रॉ मटेरियल की क्वालिटी टेस्टिंग नहीं की जा रही है. हरियाणा स्टेट ड्रग अथॉरिटी ने कंपनी को 7 दिन में कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है. इसमें पूछा गया है कि उनका लाइसेंस क्यों न निरस्त किया जाए. 

स्टेट ड्रग अथॉरिटी ने नोटिस में कहा कि मेडेन फार्मास्युटिकल्स ने चार कफ सिरप के लिए प्रक्रिया सत्यापन नहीं किया है. इतना ही नहीं रिपोर्ट में बैच नंबर, उत्पाद की शेल्फ लाइफ और उनके रखरखाव को लेकर भी सवाल खड़े किए हैं. स्टेट ड्रग अथॉरिटी के मुताबिक, अगर कंपनी 7 दिन में नोटिस का जवाब नहीं दिया, तो कार्रवाई की जाएगी. 

Advertisement

हरियाणा सरकार ने कफ सिरप के उत्पादन पर रोक लगा दी है. गृह मंत्री अनिल विज ने बताया कि WHO ने जिन कफ सिरप पर सवाल उठाए हैं, उनके सैंपल सेंट्रल ड्रग लैब कोलकाता में भेजे गए हैं. अभी उनकी रिपोर्ट नहीं आई है. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. 

क्या है मामला? 

WHO ने बुधवार को भारत की मेडेन फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड द्वारा बनाए गए खांसी-जुकाम के चार कफ सीरप को लेकर एक अलर्ट जारी किया था. WHO ने बताया कि ये कोल्ड-कफ सीरप गाम्बिया में 66 लोगों की मौत और गुर्दे की गंभीर दिक्कतों के लिए जिम्मेदार हो सकते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, इन सीरप में डाइथीलीन ग्लाइकोल और एथिलीन ग्लाइकोल की अस्वीकार्य मात्रा की पुष्टि हुई है, जो इंसानों के लिए बेहद खतरनाक है.

ये कफ सिरप हरियाणा की मेडेन फार्मास्यूटिकल कंपनी बना रही है. WHO ने जिन कफ सिरप पर सवाल उठाए हैं, उनके नाम  प्रोमेथाजिन ओरल सॉल्यूशन, कोफेक्समालिन बेबी कफ सिरप, मकॉफ बेबी कफ सिरप और मैग्रीप एन कोल्ड सिरप हैं. 

 

 

Advertisement
Advertisement