हरियाणा सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए "लाडो लक्ष्मी योजना" के बजट की घोषणा कर दी है. इस योजना के तहत राज्य की आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को प्रति माह 2,100 रुपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी.
हरियाणा के वित्त मंत्री ने बताया कि इस योजना को वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 5,000 करोड़ की राशि आवंटित की गई है, जो महिलाओं को उनके दैनिक जीवन की जरूरतों को पूरा करने में मदद करेगी.
मंत्री ने बजट भाषण के दौरान बताया, "मैं वर्ष 2024-25 के लिए संशोधित अनुमान 12,975.81 करोड़ रुपये को 28.3% बढ़ाकर वर्ष 2025-26 के लिए 16,650.78 करोड़ रुपये करने का प्रस्ताव करता हूं."
यह भी पढ़ें: BJP के ठाठ... हुड्डा का गढ़ ढहा... हरियाणा निकाय चुनाव में BJP का स्कोर 09 तो कांग्रेस 00
2100 रुपये की मदद देने का सरकार का वादा
हरियाणा के मंत्री ने पहले बताया था, "हमने महिलाओं को 2,100 रुपये प्रति माह की वित्तीय सहायता देने का संकल्प लिया था. इसे पूरा करने के लिए 'लाडो लक्ष्मी योजना' को अंतिम रूप दिया जा रहा है." इसका लाभ उन महिलाओं को मिलेगा जिनकी आयु 18 से ऊपर है और जो आर्थिक रूप से कमजोर तबकों से आती हैं.
महिलाओं को मिलेगी मासिक मदद
इस योजना को बीजेपी ने 2024 के विधानसभा चुनाव के घोषणा पत्र में शामिल किया था, जिसमें हर महिला के लिए मासिक वजीफा का प्रावधान था. राज्य सरकार ने योजना का लाभ उन महिलाओं तक पहुंचाने की तैयारी पूरी कर ली है.
यह भी पढ़ें: हरियाणा नगर निकाय चुनावों में बीजेपी की बंपर जीत में प्रदेश कांग्रेस की कितनी भूमिका?
यह योजना हरियाणा सरकार के महिला सशक्तिकरण की दिशा में उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है. इससे राज्य की महिलाओं को न सिर्फ आर्थिक सहायता मिलेगी, बल्कि उनके जीवन स्तर में सुधार भी होगा.