हरियाणा के नूंह जिले में अवैध खनन की जांच करने गए पुलिस उपाधीक्षक (DSP) सुरेंद्र सिंह बिश्नोई की मंगलवार को हत्या कर दी गई. तावडू के डीएसपी ने दस्तावेज की जांच के लिए एक डंपर को रुकने का इशारा किया था, लेकिन बाद में चालक ने रफ्तार बढ़ाते हुए उन्हें कुचल डाला. DSP के ड्राइवर और सुरक्षाकर्मियों ने सड़क के किनारे कूदकर अपनी जान बचाई, लेकिन सुरेंद्र सिंह नहीं बच पाए. लेकिन यहां कई सवाल खड़े होते हैं, मसलन...
1. इससे पहले भी इलाके में अवैध खनन होता रहा है, आज किस सूत्र ने DSP को क्या जानकारी दी थी ?
2.DSP अन्य स्टाफ के साथ कितने बजे मौके पर पहुंचे थे ?
3. क्या अवैध खनन के बारे में किसी ने सूचना दी थी या फिर RANDOM RAID के जरिए पता चला था कि अवैध खनन हो रहा है ?
4. जब ये घटना हुई, उस वक्त DSP के साथ मौजूद लोगों ने उन्हें बचाने की कोशिश क्यों नहीं की, और अगर की तो क्या कोशिश की ?
5. क्या इस घटना के बाद DSP के साथ आए लोग मौके से भाग गए थे ? या वो मौके पर ही थे ?
6. कैसे डंपर चालक मौके से फरार हो गया ?
7. जब डंपर चालक फरार हो रहा था तो DSP के साथ आया अन्य स्टाफ क्या कर रहा था ?
8. क्या अपने DSP की ये हालत देख, DSP का पूरा स्टाफ उन्हें बचाने लग गया था या फिर वो डंपर चालक से डर गया था कि कहीं उन पर भी डंपर न चढ़ा दिया जाए ?
9. बाद में कैसे डंपर चालक पकड़ा गया ?
10. क्या DSP की मौत के पीछे कोई साजिश है ?
11. डंपर में कितने लोग सवार थे ?
12. क्या अति आत्मविश्वास की वजह से DSP ने गुंडों को ललकारा था और इसी वजह से उनकी जान गई ?
13. इस घटना का सही SEQUENCE OF EVENTS क्या है ?
14. कैसे डंपर सिर्फ DSP पर ही चढ़ा, बाकियों पर नहीं, क्या DSP का अन्य स्टाफ उनसे कुछ दूरी पर था, लेकिन क्यों ?
15. जब डंपर चालक फरार हो रहा था, उस वक्त DSP के साथ मौजूद स्टाफ ने गोलियां क्यों नहीं चलाईं, अगर चलाई तो क्या ये MISS FIRE थे ?
16. ये बात कही जा रही है कि डंपर चालक ने डंपर से पत्थरों को अनलोड किया, फिर फरार हुआ. क्या ये संभव है ?
ये ऐसे कई सवाल है , जिनका जवाब पुलिस खोजने में लगी है. उसी के बाद स्थिति साफ हो पाएगी.
इस बीच, DSP का अंतिम संस्कार हिसार जिले में आदमपुर के पास उनके पैतृक गांव सारंगपुर में होगा. कुरुक्षेत्र में एक सहकारी बैंक में अधिकारी अशोक कुमार बिश्नोई ने बताया कि उनके भाई डीएसपी सिंह तीन महीने के बाद पुलिस विभाग से रिटायर होने वाले थे. लेकिन, इस अप्रत्याशित घटना से उनका पूरा परिवार गहरे शोक में डूब गया है.
दरअसल, नूंह जिले के पंचगांव पहाड़ी इलाके में अवैध पत्थर खनन की जांच करने गए डीएसपी सुरेंद्र सिंह को मंगलवार को उस समय एक ट्रक ने कुचल दिया, जब उन्होंने चालक को रुकने का इशारा किया.