scorecardresearch
 

मेवात में कौन भड़का रहा था हिंसा? सोशल मीडिया पर हर एक पोस्ट खंगालेगी हरियाणा सरकार

अनिल विज ने कहा,  नूंह में हिंसा भड़काने में सोशल मीडिया ने अहम भूमिका निभाई है. राज्य सरकार ने 21 जुलाई के बाद की सोशल मीडिया गतिविधियों की निगरानी के लिए एक तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है. फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सएप और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर किसी भी भड़काऊ पोस्ट की बारीकी से जांच की जाएगी. 

Advertisement
X
हरियाणा के नूंह में सोमवार को फैली थी हिंसा (फोटो- पीटीआई)
हरियाणा के नूंह में सोमवार को फैली थी हिंसा (फोटो- पीटीआई)

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने मेवात-नूंह में सोमवार को हुई हिंसा को बढ़ावा देने के लिए सोशल मीडिया को जिम्मेदार ठहराया. इतना ही नहीं उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने सोशल मीडिया पर 21 जुलाई से 31 जुलाई तक हुईं गतिविधियों की जांच करने के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है. 
 
अनिल विज ने कहा,  नूंह में हिंसा भड़काने में सोशल मीडिया ने अहम भूमिका निभाई है. राज्य सरकार ने 21 जुलाई के बाद की सोशल मीडिया गतिविधियों की निगरानी के लिए एक तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है. फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सएप और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर किसी भी भड़काऊ पोस्ट की बारीकी से जांच की जाएगी. 

Advertisement

नूंह हिंसा: दंगाइयों ने जला दी महिला जज की कार, 3 साल की बेटी के साथ बस स्टैंड में छिपकर बचाई जान
 

अंधाधुंध फॉरवर्ड न करें कोई पोस्ट- अनिल विज

उन्होंने कहा कि कमेटी नफरत या गलत सूचना फैलाने वाले व्यक्तियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई करेगी. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे सोशल मीडिया का जिम्मेदारी से इस्तेमाल करें और भड़काऊ सामग्री पोस्ट करने से बचें. उन्होंने राज्य के लोगों से अपील की कि वे ऐसे किसी भी पोस्ट को अंधाधुंध फॉरवर्ड या शेयर न करें, क्योंकि हम सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रख रहे हैं. 

वहीं, बजरंग दल के सदस्य मोनू मानेसर के वीडियो, जिसमें उसने नूंह में बृज मंडल यात्रा में शामिल होने की बात कही थी, उसे लेकर अनिल विज ने कहा कि इसका मतलब यह नहीं है कि लोगों के घरों में आग लगा दी जाएगी, गाड़ियां जला दी जाएंगी, गोलियां चला दी जाएंगी. हालांकि विज ने कहा कि मौजूदा मामले में अगर मोनू की कोई भूमिका होगी तो उसे बख्शा नहीं जाएगा.

Advertisement

नूंह, पलवल, फरीदाबाद-सोहना में 5 अगस्त तक बंद रहेगा इंटरनेट, खट्टर ने RAF की 4 और कंपनियां मांगी
 

कानून अपने हाथ में न लें लोग- अनिल विज

उन्होंने कहा कि नूंह हिंसा को लेकर तथ्यात्मक बातें जुटाई जा रही हैं और पुलिस दोषियों के खिलाफ कार्रवाई भी कर रही है. मंत्री ने कहा कि लोकतंत्र में सभी को अपनी बात कहने का अधिकार है, लेकिन उन्होंने लोगों से कानून अपने हाथ में नहीं लेने की अपील की. नूंह हिंसा का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इसमें कोई भी शामिल है, चाहें वह छोटा हो या बड़ा, जिसने भी ये साजिश रची, जो भी इसके पीछे है, उसे बख्शा नहीं जाएगा. 

विपक्ष द्वारा हिंसा को लेकर बीजेपी सरकार को घेरने पर विज ने कहा, यह राजनीति करने का समय नहीं है, राज्य में शांति बहाल करनी होगी और सभी को इसमें योगदान देना चाहिए. उन्होंने कहा कि इसके बाद वे विपक्ष के सभी सवालों का जवाब देंगे.

मोनू मानेसर, बिट्टू बजरंगी... नूंह हिंसा के विलेन बताए जा रहे दो चेहरे कौन? सफाई में दे रहे ये दलीलें 
 

नूंह हिंसा में 6 लोगों की हुई मौत

नूंह में हिंदू संगठनों ने हर साल की तरह इस बार भी 31 जुलाई को बृजमंडल यात्रा निकालने का ऐलान किया था. प्रशासन से इसकी इजाजत भी ली गई थी. सोमवार को बृजमंडल यात्रा के दौरान इस पर पथराव हो गया था. देखते ही देखते यह दो समुदायों में हिंसा में बदल गई. सैकड़ों कारों को आग लगा दी गई. साइबर थाने पर भी हमला किया गया. फायरिंग भी हुई. पुलिस पर भी हमला हुआ. नूंह के बाद सोहना में भी पथराव और फायरिंग हुई. वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया. इसके बाद हिंसा की आग नूंह से फरीदाबाद-गुरुग्राम तक फैल गई.

Advertisement

हरियाणा सरकार ने हिंसा को देखत हुए  केंद्रीय बलों की चार और कंपनियों की मांग की है. अभी हरियाणा में पुलिस के अलावा केंद्रीय बलों की 20 कंपनियां तैनात हैं. इनमें से 14 को नूंह, तीन को पलवल, दो को गुरुग्राम और एक को फरीदाबाद में तैनात किया गया है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि सरकार ने केंद्र से चार और कंपनियों की मांग की है, और हरियाणा स्थित इंडिया रिजर्व बटालियन की एक कंपनी भी तैनात करेगी. उन्होंने बताया कि अब तक 116 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. 90 लोगों को हिरासत में लिया गया है. राज्य में हिंसा को लेकर 41 केस दर्ज किए गए हैं. 
 


 

Advertisement
Advertisement