scorecardresearch
 

'भड़काऊ बयानबाजी रोकें, संवेदनशील जगहों की हो रिकॉर्डिंग, सुरक्षित रखें वीडियो', मेवात हिंसा पर सुप्रीम कोर्ट के सख्त निर्देश

हरियाणा के मेवात-नूंह इलाके में सोमवार को एक धार्मिक यात्रा निकलने के दौरान दो समुदायों के बीच हिंसा हो गई थी. हिंसा में दो होमगार्ड समेत 6 लोगों की मौत हो गई. मेवात में हिंसा को लेकर 26 FIR दर्ज की गई हैं. जबकि 116 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement
X
नूंह में हिंसा में अब तक 6 लोगों की मौत
नूंह में हिंसा में अब तक 6 लोगों की मौत

हरियाणा के मेवात-नूंह में हुई हिंसा में 6 लोगों की मौत हो गई. बजरंग दल ने हिंसा के विरोध में आज देशव्यापी प्रदर्शन बुलाया है. इसका असर जम्मू से लेकर दिल्ली-यूपी तक देखने को मिल रहा है. दिल्ली में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बदरपुर बॉर्डर जाम कर दिया. उधर, यूपी के संभल और सहारनपुर, मध्यप्रदेश के भोपाल समेत कई शहरों में भी बजरंग दल ने विरोध प्रदर्शन किया. उधर, नूंह में हुई हिंसा को लेकर सुप्रीम कोर्ट में भी सुनवाई हुई. इस दौरान कोर्ट ने सख्त लहजे में सरकार को निर्देश दिए कि अतिरिक्त बल की जरूरत पड़े तो मंगा लीजिए. लेकिन ये सुनिश्चित किया जाए कि जानमाल का नुकसान न हो. और न ही किसी समुदाय के खिलाफ नफरत फैलाने वाले या भड़काने वाले बयान या भाषण हों. 

Advertisement

कैसे फैली थी हिंसा?

दरअसल, नूंह में हिंदू संगठनों ने हर साल की तरह इस बार भी बृजमंडल यात्रा निकालने का ऐलान किया था. प्रशासन से इसकी इजाजत भी ली गई थी. सोमवार को बृजमंडल यात्रा के दौरान इस पर पथराव हो गया था. देखते ही देखते यह हिंसा में बदल गया. सैकड़ों कारों को आग लगा दी गई. साइबर थाने पर भी हमला किया गया. फायरिंग भी हुई. इसके अलावा एक मंदिर में सैकड़ों लोगों को बंधक बनाया गया. पुलिस की दखल के बाद लोगों को वहां से निकाला गया. पुलिस पर भी हमला हुआ. नूंह के बाद सोहना में भी पथराव और फायरिंग हुई. वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया. 

गुरुग्राम तक पहुंची हिंसा

मेवात-नूंह में सोमवार को शुरू हुई हिंसा गुरुग्राम तक पहुंच गई. भीड़ ने मंगलवार देर रात यहां मस्जिद पर हमला करके मौलवी की हत्या कर दी. इतना ही नहीं दुकानों को भी आग के हवाले किया गया. हिंसा में अब तक दो होमगार्ड समेत 6 लोगों की मौत हो गई. नूंह में कर्फ्यू लगा दिया गया. हिंसा पर काबू पाने के लिए अर्धसैनिक बलों की 20 टुकड़ियों को तैनात किया गया है. नूंह, पलवल, मानेसर, सोहाना और पटौदी में इंटरनेट बंद कर दिया गया. अब स्थिति काबू में बताई जा रही है. RAF ने कई जगहों पर फ्लैग मार्च निकाला. हिंसा के विरोध में विश्व हिंदू परिषद ने आज देशव्यापी प्रदर्शन बुलाया है. उधर, हरियाणा में हिंसा को देखते हुए यूपी के 11 जिलों मे अलर्ट है. राजस्थान मे भरतपुर के बाद अब अलवर में धारा 144 लागू कर दी गई है. 

Advertisement

Live Updates: 

- नूंह में कर्फ्यू में दो घंटे के लिए (दोपहर 12:30 से 2:30 तक) ढील दी गई है.
- नूंह हिंसा में अब तक 6 लोगों की मौत हुई. इनमें से दो होमगार्ड जबकि 4 आम नागरिक हैं. 
- नूंह में हिंसा को लेकर 26 FIR दर्ज की गई हैं. जबकि 116 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. 
- सीएम मनोहर लाल खट्टर ने बताया कि हरियाणा पुलिस की 30 और अर्धसैनिक बलों की 20 टुकड़ियों की तैनाती की गई है. अर्धसैनिक बलों की 14 टुकड़ियां नूंह में, 3 पलवल में, 2 फरीदाबाद में जबकि एक गुरुग्राम में तैनात है. 
- सीएम खट्टर ने शांति और भाईचारा बनाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि किसी भी दोषी या षड्यंत्रकारी को बख्शा नहीं जाएगा. नूंह और आसपास के इलाके में फिलहाल स्थिति सामान्य, सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट मोड पर रखा गया है.
- हरियाणा में हुई हिंसा को देखते हुए दिल्ली के सभी संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इन जगहों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. दिल्ली पुलिस का कहना है कि सांप्रदायिक सौहार्द को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करने वालों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा. 

सुप्रीम कोर्ट पहुंचा नूंह हिंसा मामला

सुप्रीम कोर्ट में नूंह में हुई हिंसा को लेकर याचिका लगाई गई. इस दौरान कोर्ट ने पूछा कि आपकी प्रार्थना क्या है? इस पर याचिकाकर्ता ने कहा, पहले तो रैलियों पर रोक लगाई जाए. सुबह से अब तक दिल्ली में 23 स्थानों से रैलियां निकाली गई हैं. इसमें भड़काऊ भाषण किए जाने की आशंका है. उससे हालात बिगड़ सकते हैं. जस्टिस खन्ना ने इस याचिका पर दिल्ली सरकार को नोटिस देते हुए कहा, अतिरिक्त अर्ध सैन्य बल मंगाने की जरूरत पड़े तो मंगा लें. लेकिन सुनिश्चित किया जाए कि जान माल का नुकसान न हो. कोर्ट ने कहा, किसी भी समुदाय के खिलाफ नफरत फैलाने वाले या भड़काने वाले बयान और भाषण ना हों.  इस मामले में शुक्रवार को सुनवाई होगी. 
 

Advertisement

नूंह में हिंसा के बाद हरियाणा में हाई अलर्ट, 5 जगहों पर इंटरनेट ठप, VHP आज करेगी देशव्यापी प्रदर्शन
 


 
पलवल में भी हिंसा 

नूंह के अलावा गुरुग्राम और पलवल में भी हिंसा की सूचना मिली. पलवल में भीड़ ने परशुराम कॉलोनी में 25 से अधिक झोपड़ियों में आग लगा दी. हालांकि, किसी को कोई चोट नहीं आई. उधर, राजस्थान के भिवाड़ी में हाइवे पर भीड़ ने दो तीन दुकानों में तोड़फोड़ की. 
 
नूंह में सोमवार को 50 से अधिक घायलों में से दो और लोगों की अस्पताल में मौत हो गई. हिंसा में अब तक 2 होमगार्ड समेत 6 लोग मारे गए. घायलों में दस पुलिसकर्मी हैं, जिनमें से तीन वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं. 
 

NIA जांच की मांग

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने नूंह हमले को एक बड़ी साजिश का हिस्सा बताया, जबकि VHP ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी से हिंसा की जांच की मांग की. इससे पहले नूंह जिले में कर्फ्यू लगा दिया गया. सुरक्षा बलों ने आसपास के जिलों में भी फ्लैग मार्च किया और कई शांति समिति की बैठकें की गईं. 

आज दिल्ली में प्रदर्शन करेगा बजरंग दल

बजरंग दल ने नूंह में हिंसा के विरोध में दिल्ली में प्रदर्शन बुलाया है. बजरंग दल के कार्यकर्ता दिल्ली में ब्रह्मपुरी-घोंडा चौक, बदरपुर टोल प्लाजा और उत्तम नगर-द्वारका में विरोध प्रदर्शन करेंगे. 

Advertisement

गुरुग्राम में भड़की हिंसा

मंगलवार देर रात 100 लोगों की भीड़ ने गुरुग्राम के सेक्टर 57 में अंजुमन मस्जिद को निशाना बनाया. पुलिस ने बताया कि नारे लगा रही भीड़ ने मस्जिद के अंदर चार लोगों पर पथराव किया और गोलियां चलाईं. असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर इंदर सिंह ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि हमलावरों ने मस्जिद में पहुंचे पुलिसकर्मियों पर भी गोलीबारी की. भीड़ ने मस्जिद में आग भी लगा दी. पुलिस ने दो लोगों को बचाया. 

 

इस हमले में नायब इमाम मोहम्मद साद और खुर्शीद आलम गंभीर रूप से घायल हो गए. हालांकि, साद को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया. वह बिहार का रहने वाला था. पुलिस ने 10 हमलावरों को नामजद करते हुए FIR दर्ज की. 5 लोगों को हिरासत में भी लिया गया है. 

पुलिस ने बताया कि इससे पहले गुरुग्राम के बादशाहपुर में भीड़ ने नारे लगाते हुए एक होटल में आग लगा दी. इतना ही नहीं आसपास के बाजार में कुछ दुकानों में भी तोड़फोड़ की गई. फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. जैसे ही पुलिस पहुंची, उपद्रवी भाग गए. पटौदी चौक पर भीड़ ने मांस की 5 दुकानों में तोड़फोड़ की. 
 
प्रदर्शनकारियों ने हाईवे किया जाम

नूंह हिंसा के विरोध में व्यापारियों ने मंगलवार को 20 किलोमीटर लंबे बादशाहपुर-सोहना मार्ग पर दुकानें बंद कर दीं. मानेसर में आसपास के ग्रामीणों ने दिल्ली-जयपुर हाईवे जाम कर दिया. जब पुलिस ने उन्हें तितर-बितर किया, तो वे 'पचायत' करने के लिए एक मंदिर में इकट्ठा हो गए. पंचायत' ने निर्णय लिया कि आपराधिक गतिविधियों में शामिल लोगों को मानेसर छोड़ने के लिए कहा जाना चाहिए.  

Advertisement

गुरुग्राम पुलिस ने जय भारत माता वाहिनी के प्रमुख दिनेश भारती पर कथित तौर पर सांप्रदायिक हिंसा भड़काने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के आरोप में मामला दर्ज किया है. प्रशासन ने बताया कि सोहना को छोड़कर गुरुग्राम में सभी शैक्षणिक संस्थान बुधवार को फिर से खुलेंगे. प्रशासन के मुताबिक, सोमवार रात सोहना में हुई झड़प में पांच वाहन और तीन दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं. 

 

बड़ी साजिश की आशंका

हरियाणा के सीएम खट्टर ने कहा कि नूंह हिंसा में एक बड़ी साजिश दिख रही है. उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी. उन्होंने कहा, किसी भी दंगाई को बख्शा नहीं जाएगा. उधर, हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने भी दावा किया कि हिंसा पूर्व नियोजित थी. उन्होंने कहा, इस हिंसा के पीछे कौन है, हम इसकी जांच करेंगे और हर जिम्मेदार व्यक्ति को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा. 

सीएम खट्टर ने बताया कि कि 16 अर्धसैनिक बल और 30 हरियाणा पुलिस कंपनियां नूंह में तैनात हैं, हिंसा को लेकर 44 एफआईआर दर्ज की गईं हैं. नूंह में करीब 120 वाहनों में तोड़फोड़ की गई. इनमें से 50 वाहनों में आग लगाई गई, जिनमें 8 पुलिस के वाहन थे. 

यूपी के 11 जिलों में अलर्ट

हरियाणा के नूंह में हिंसा को देखते हुए यूपी के 11 सीमावर्ती जिलों को रात्रि में गश्त बढ़ाकर अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है. डीजीपी मुख्यालय ने मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, हापुड़, अलीगढ़, शामली, गौतम बुद्ध नगर में पुलिस को विशेष सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं. मथुरा और अलीगढ़ में 84 कोसी परिक्रमा के मद्देनजर पुख्ता सुरक्षा रखने के लिए कहा गया है. वहीं, हरियाणा की तरफ से आने वाली गाड़ियों और संदिग्ध लोगों की चेकिंग के निर्देश दिए गए हैं. 

Advertisement

राजस्थान के अलवर में धारा 144 लागू

हरियाणा में तनाव को देखते हुए अलवर में धारा 144 लागू कर दी गई है. अलवर जिले में रामगढ़ ,गोविंदगढ़, टपूकड़ा, तिजारा, अलवर, कठूमर लक्ष्मणगढ़, मालाखेड़ा, किशनगढ़ बास कोटकासिम में 10 अगस्त तक धारा 144 लागू कर दी गई है. इससे पहले सोमवार को भरतपुर में इंटरनेट बंद कर दिया गया था. 

(​​​​​मेवात से श्रेया चटर्जी, हिमांशु मिश्रा और अरविंद ओझा के साथ आजतक ब्यूरो)

 

 

Advertisement
Advertisement